मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स ने युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर अपनी ‘एक्वा’ सीरीज का ‘एक्वा कर्व’ स्मार्टफोन पेश किया है. एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस मोबाइल हैंडसेट में 5 इंच का कर्व डिस्प्ले है.
8 मेगापिक्सल के रीयर कैमरा के साथ ही मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इंटेक्स के मोबाइल डिवीजन के कारोबारी प्रमुख संजय कुमार कैलीरोना का कहना है कि ‘एक्वा कर्व अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन है.’
डुअल सिम सपोर्ट के साथ इस फोन को शानदार पिक्चर कवालिटी के लिए वन ग्लास सॉल्यूशन से बनाया गया है. फोन 3जी, ब्लूटूथ, वाइफाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस कनेक्टिविटी के ऑप्शन्स देता है. फोन में एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फोन को शेक करने पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है.
इंटेक्स एक्वा कर्व की खास बातें:
स्क्रीन साइज: 5 इंच
सिम सपोर्ट: डुअल सिम
प्रोसेसर: 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर
रैम: 1 जीबी
कैमरा: फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल रीयर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
मेमोरी: 4 जीबी इंटरनल, 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंडेबल
बैटरी: 2000 एमएएच
रंग: ब्लैक, ब्लू और रेड
कीमत: 12,490 रुपये