भारत की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता इंटेक्स टेक्नोलाजीज ने एंड्रायड आधारित स्मार्टवाच पेश किया है. जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवाच में पहले से ही 3जी सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है.
पहली भारतीय कंपनी
कंपनी के अनुसार इससे पहले किसी भारतीय कंपनी ने एंड्रायड आधारित स्मार्टवाच पेश नहीं किया था. इंटेक्स का स्मार्टवाच अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगा. भारत में पहने जा सकने वाले तकनीकी उपकरण का बाजार अभी शैशवावस्था में है. कंपनी स्मार्टवाच के साथ इस तरह के उपकरणों का बाजार तैयार करना चाहती है.
देश में कंपनी के ब्रांडों में उन्नत प्रौद्योगिकी
इंटेक्स टेक्नोलाजीज के निदेशक केशव बंसल ने कहा- ‘हम अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों का एक अलग वर्ग पेश कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य देश में कंपनी के ब्रांडों में उन्नत प्रौद्योगिकी लाने का है जिससे बड़ी तादाद में लोगों को खूबियों से भरपूर इन उत्पादों से रूबरू कराया जा सके.’
शंघाई में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस का आयोजन
चीन के शंघाई में आयोजित वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में बंसल ने कहा कि यह स्मार्टवाच की तरह स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम है क्योंकि इसमें सिम कार्ड के लिए एक स्लॉट दिया गया है जिससे व्यक्ति फोन कॉल कर सकता है और इंटरनेट चला सकता है.
यूजर्स के लिए कई मायनों में काफी खास
कंपनी का दावा है कि ये उत्पाद यूजर्स के लिए कई मायनों में काफी खास है. कंपनी का नारा है कि ‘आपको हर जगह स्मार्टफोन ले जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस घड़ी से आप सब कुछ कर सकते हैं.’