scorecardresearch
 

अब नए तरीके से पुरानी यादें दिखाएगा फेसबुक

लोग अपनी पुरानी तस्वीरें देखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इसके लिए बहुत उपयोगी हैं. फेसबुक पर अब आप अपनी पुरानी तस्वीरों और पोस्ट को नए तरीके से देख पाएंगे. फेसबुक ने एक नया फीचर लेकर आया है, जिसका नाम है 'ऑन दिस डे'. 

Advertisement
X
Facebook On this day
Facebook On this day

लोग अपनी पुरानी तस्वीरें देखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इसके लिए बहुत उपयोगी हैं. फेसबुक पर अब आप अपनी पुरानी तस्वीरों और पोस्ट को नए तरीके से देख पाएंगे. फेसबुक ने एक नया फीचर लेकर आया है, जिसका नाम है 'ऑन दिस डे'. इसकी मदद से आप यह देख सकेंगे कि बीते दिनों में किस दिन आपने क्या पोस्ट किया और किन तस्वीरों में आपको टैग किया गया.

Advertisement

आप इस फीचर का इस्तेमाल www.facebook.com/onthisday पर जाकर कर सकते हैं. हालांकि अभी यह सबके लिए उपलब्ध नहीं है. न्यूज फीड के बाईं तरफ एक बुकमार्क के जरिये आप 'ऑन दिस डे' फीचर को एक्सेस कर सकते हैं और आपको न्यूज फीड स्टोरी में भी यह दिख सकता है. अगर आप चाहें तो बीती हुई किसी तारीख की पोस्ट की नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं. आने वाले समय में यह प्रोडक्ट दुनिया भर में उपलब्ध होगा. अपना 'ऑन दिस डे' पेज तब तक सिर्फ आपको दिखेगा, जब तक आप खुद इसे दूसरों से शेयर करना न चाहें.

इससे पहले फेसबुक ने पिछला साल खत्म होने पर 'लुकबैक' फीचर लॉन्च किया था, जिसमें आपकी पिछले साल की तस्वीरें वीडियो फॉरमैट में समायोजित की गई थीं.

Advertisement
Advertisement