एप्पल के नए आईपैड एयर 2 और आईपैड मिनी 3 की बिक्री भारत में 29 नवंबर से शुरू होगी. इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. एप्पल के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि दोनों ही मॉडल एप्पल के अधिकृत स्टोरों में 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे.
आईपैड एयर 2 महज 6.1 मिमी पतला है और उसका वजन सिर्फ 437 ग्राम है. भारत के ग्राहकों के लिए आईपैड एयर 2 के छह मॉडल पेश किए जा रहे हैं. इनकी कीमत 35,900 रुपये से 59,900 रुपये के बीच है. इसके दो वर्ग हैं और उनमें तीन-तीन मॉडल हैं. इसमें वाई-फाई और सेलुलर कनेक्टिविटी है. इसके लिए नैनो सिम की जरूरत पड़ती है. आईपैड मिनी 3 के 3 मॉडल हैं और उनकी कीमत 28,900 रुपये से शुरू होती है. अधिकतम कीमत 52,900 रुपये है. इनमें टैक्स भी शामिल है.
आईपैड एयर 2 के सभी मॉडलों का स्क्रीन 9.7 इंच का है जबकि आईपैड मिनी का स्क्रीन 7.9 इंच का है. आईपैड एयर 2 में एप्पल का नया डिजाइन किया हुआ ए8 एक्स चिप है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि वह पिछले मॉडल से 40 प्रतिशत बेहतर है. ग्राफिक्स के लिहाज से यह ढाई गुना बेहतर परफॉर्मेंस वाला है.
एप्पल का कहना है कि आईपैड एयर 2 की बैटरी की लाइफ एक बार चार्ज करने के बाद 10 घंटे की है. इससे आप इंटरनेट चला सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं. एयर 2 में कंपनी ने बेहतर कैमरा दिया है. यह कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि मिनी में 5 एमपी का ही कैमरा है. इनके फ्रंट कैमरे में कोई सुधार नहीं है और वो वही 1.2 एमपी के हैं.