scorecardresearch
 

आईपैड एयर2 की भारत में कीमतें घोषित

एपप्ल का नया आईपैड एयर 2 तथा आईपैड मिनी 3 भारत में इस महीने के आखिर में या नवंबर के पहले हफ्ते में बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमतें घोषित कर दी हैं.

Advertisement
X
iPad Air 2
iPad Air 2

एपप्ल का नया आईपैड एयर 2 तथा आईपैड मिनी 3 भारत में इस महीने के आखिर में या नवंबर के पहले हफ्ते में बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमतें घोषित कर दी हैं.

Advertisement

वाई-फाई मॉडल वाले आईपैड एयर2 (16 जीबी) की कीमत 35,900 रुपये रखी गई है. 64 जीबी वाले मॉडल की 42,900 रुपये और 128 जीबी वाले की कीमत 49,900 रुपये थी. वाई फाई तथा सेलुलर मॉडल वाले आईपैड एयर2 (16 जीबी) की कीमत 38,900 रुपये रखी गई है जबकि 64 जीबी वाले की कीमत 45,900 रुपये है. 129 जीबी वाले की कीमत 52,900 रुपये है.

आईपैड मिनी की कीमतें 28,900 रुपये से शुरू होगी. इसके वाई फाई तथा सेलुलर मॉडल (16 जीबी) की कीमत 38,900 रुपये से शुरू होगी और 52,900 रुपये तक जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अपने पुराने आईपैड मिनी 2 तथा आईपैड एयर की कीमतों में कटौती कर दी है.

आईपैड एयर2 पहले वाले आईपैड की तुलना में काफी पतला है और यह गोल्डन कलर में भी उपलब्ध है. आईपैड एयर2 में टच आईडी है. जैसा आईफोन 6 और 6 प्लस में है. इसमें वायरलेस सिस्टम पहले से कहीं तेज गति वाला है. इसके अलावा इसमें रेटिना डिस्पले पहले से कहीं बेहतर है. यह नई पीढ़ी के 64 बिट A8X प्रोसेसर चिप से चलता है. कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से नया चिप है जो कहीं तेज है.

Advertisement

अमेरिका में 16 जीबी वाले आईपैड एयर2 की कीमत 499 डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) है जबकि 64 जीबी वाले की कीमत 599 डॉलर है. कंपनी ने 128 जीबी का भी आईपैड एयर2 पेश किया है जिसकी कीमत 699 डॉलर है.

एप्पल के फिल शिलर ने कहा कि आईपैड एयर2 आईपैड की तुलना में 18 फीसदी पतला है. इसमें चमक रोधी कोटिंग है जिससे रोशनी में भी तस्वीरें साफ दिखेंगी. इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए भी व्यवस्था है. आईपैड एयर2 की बैटरी बहुत ज़ोरदार है और दस घंटे तक चलती है.

शिलर ने बताया कि आईपैड एयर2 के कैमरे का व्यू फाइंडर जबर्दस्त है और यह फोटो तथा वीडियो कंपोज करने में बहुत मददगार होता है. इसमें 8एमपी आईसाइट कैमरा है. इसमें फेसटाइम हाई डेफिनिशन कैमरा भी है. इसमें एक नया सेंसर तो है ही, इसका अपर्चर बड़ा है. इसमें सेल्फी के लिए पहले से बाहतर व्यवस्था है.

आईपैड मिनी3 का स्क्रीन 7.9 इंच का रेटिना डिस्पले वाला है और इसमें 5 एमपी आईसाइट कैमरा है. इससे 1080p हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग होती है. इसमें एचडी फेस टाइम कैमरा भी है. यह सिल्वर, गोल्ड और ग्रे रंगों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होगी. इसका प्री ऑर्डर 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

Advertisement

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि इतने हल्के आईपैड में टेक्नोलॉजी ठूंस-ठूंस कर भरी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 22 करोड़ 50 लाख आईपैड बिक चुके हैं.

कंपनी ने अपना डेस्कटॉप कंप्यूटर आईमैक रेटिना डिस्पले के साथ पेश कर दिया है. यह सबसे ज्यादा घने पिक्सल वाला डिस्पले है. मैक मिनी कंप्यूटर का भी बेहतर मॉडल कंपनी ने पेश कर दिया है.

Advertisement
Advertisement