आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है. अगर उड़ती-उड़ती खबरों पर यकीन किया जाए तो एप्पल अपना नया हैंडसेट आईफोन 5S छह सितंबर को लॉन्च कर सकता है.
हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, जर्मनी के एक ब्लॉग iFun ने अनुमान जताया है कि iPhone 5S का इंतजार महीने भर में खत्म हो सकता है. अगर यह अनुमान सच साबित हुआ तो अपने बाकी हैंडसेट की तुलना में नया आईफोन समय से पहले ही आ जाएगा.
पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि आईफोन 5S की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है क्योंकि कंपनी फोन के 4 इंच के डिस्प्ले को बदलकर उसका साइज बड़ा करना चाहती है. हालांकि अभी तक एप्पल ने इस खबर की पुष्टि नहीं है.