ऐप्पल के बहुप्रतीक्षित फोन आईफोन 6 की तस्वीरें लीक हो गईं हैं. एक वेबसाइट ने इसका खुलासा किया है. ये तस्वीरें ट्विटर के जरिये आई हैं. उसके यूजर सोनी डिकसन और मॉर्नरे 886 ने ये तस्वीरें ऑनलाइन जारी की हैं. डिकसन ने पहले भी ऐप्पल के कई गैजेटों के डिटेल लीक किए थे जिनमें आईपैड मिनी और आईपैड एयर भी हैं.
ट्विटर पर आई दोनों इमेज एक जैसी हैं और ऐसा लगता है कि वह आईफोन 6 का ही डिजाइन है. इस फोन को इस साल सितंबर में बाज़ार में पेश किया जाना है. लेकिन इस लीक के बाद लगता है कि प्रतीक्षा खत्म हो गई है.
डिजाइन के मामले में आईफोन-6 अभी बाज़ार में उपलब्ध आईपैड एयर की ही तरह है. तस्वीर में दिखाया गया आईफोन-6 आईफोन-5 से काफी पतला है. लेकिन बाकी डिजाइन उससे काफी मिलता-जुलता है. इसके बटन वगैरह काफी हद तक पहले जैसे ही हैं.
ऐप्पल अभी दो तरह के आईफोन पर काम कर रही है. कंपनी इस साल दो मॉडल उतारना चाह रही है. एक 4.7 इंच स्क्रीन वाला तो दूसरा 5.5 इंच वाला. यह पहला मौका होगा कि कंपनी फैबलेट क्षेत्र में प्रवेश करेगी. इस सेगमेंट में सैमसंग का पलड़ा भारी है.
आईफोन के अगले फोन में हेल्थ केयर ऐप्स, 13 मेगापिक्सल कैमरा, सोलर चार्जिंग, स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर स्क्रीन और बहुत तेज वाई-फाई की सुविधा होगी.