एप्पल अपना नया हैंडसेट iPhone 6 लॉन्च करने जा रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार iPhone 6 का डिस्प्ले एप्पल के बाकी हैंडसेट की तुलना में काफी बड़ा होगा.
खबरों के अनुसार सैमसंग के बड़े डिस्प्ले वाले फोन को ध्यान में रखकर एप्पल iPhone 6 को 4.8 इंच के स्क्रीन के साथ उतारा जा सकता है. एप्पल iPhone 5S और iPhone 5C का स्क्रीन साइज 4 इंच का है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी वायरलेस चार्जिंग तकनीक और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले. हालांकि एप्पल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला स्क्रीन पहले ही लॉन्च कर दिया है.
iPhone 6 नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) तकनीक से भी युक्त होगा. एनएफसी बेहतर रेडियो कम्यूनिकेशन के लिए स्मार्ट फोन में दी जाने वाली तकनीक है. साथ ही इस फोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा भी होगी.
हालांकि संभावना इस बात की भी है कि एप्पल iPhone 6 में कर्व्ड स्क्रीन देने का फैसला लेने से पहले सैमसंग Galaxy Round और जल्द लॉन्च होने जा रहे एलजी के फोन G Flex की सफलता को भी ध्यान में रखेगी.
संभावना यह भी है कि एप्पल इस फोन की लान्चिंग से पहले अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च करेगी.
iPhone अपने टचस्क्रीन की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, ऐसे में फ्लेक्सिबल स्क्रीन की वजह से इस गुणवत्ता में भी फर्क पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
इस फोन के लिए अभी आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. जैसी संभावना जताई जा रही है, इस फोन को अगले साल जुलाई तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कुछ खबरों के अनुसार एप्पल इस फोन की लॉन्चिंग जुलाई 2014 से पहले भी कर सकती है.
अगले साल एप्पल कई अन्य खास नए उत्पाद भी लॉन्च करने जा रही है. अगले साल कंपनी की योजना आईवॉच डिवाइस और टीवी उत्पाद पेश करने की है.