बीते कुछ समय से अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स को लेकर यूजर्स की नाराजगी झेल रही मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एप्पल की परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही है. हाल ही कंपनी ने आईफोन और आईपैड ऑपरेटिंग सिस्टम ios में आ रही शिकायतों के बाद ios का 7.1 वर्जन अपडेट जारी किया, लेकिन बताया जाता है कि यूजर्स ने इसे लेकर फिर से बड़े स्तर पर निराशा जाहिर की है.
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट 'हफिंगटन पोस्ट' पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन और आईपैड यूजर्स में गहरी निराशा है. यूजर्स का आरोप है कि नए अपडेट के कारण जहां उनके डिवाइस की बैटरी पर नकारात्मक असर पड़ा है, वहीं कई लोगों की शिकायत है कि इससे उनके फोन के कॉन्टैक्ट गायब हो गए हैं और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ही उनके की-बोर्ड पर भी बुरा असर पड़ा है.
गौरतलब है कि लंबे अरसे के बाद एप्पल ने ios के मेजर अपडेट्स के साथ बीते सोमवार को इसका 7.1 वर्जन अपडेट जारी किया था. जेडनेट डॉट कॉम के अनुसार, वर्तमान समय में 21 फीसदी आईफोन और आईपैड इस नए ios पर काम कर रहे हैं.
ट्विटर पर लोगों ने शेयर किए प्रॉब्लम्स
आईफोन और आईपैड यूजर्स ने ट्विटर पर एप्पल के ऑफिशियल पेज पर भी कंपनी से नए अपडेट को लेकर शिकायत की है. एक आईफोन यूजर ने लिखा है कि उन्होंने 30 मिनट पहले अपना आईफोन चार्ज किया था और महज 30 मिनट में उनका फोन अब 92 फीसदी बैटरी स्ट्रेंथ दिखा रहा है.