देश के मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग को पटखनी देने के लिए एप्पल ने पूरी तैयारी कर ली है. जी हां, 26 जनवरी तक भारत में iPhone4 को रीलॉन्च्ा किया जाएगा. यानी रिपब्लिक डे पर इस फोन को बाजार में बढि़या रेस्पॉन्स मिल सकता है.
iPhone4 का यह 8GB मॉडल अपनी लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में बना हुआ है. यह फोन 15 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा जो पूर्व के iPhone4 से लगभग 10 हजार रुपये कम है. इस प्राइस सेग्मेंट में भारत में सैमसंग की मजबूत पकड़ मानी जाती है. सैमसंग के बाद इस रेंज में माइक्रोमैक्स और सोनी की पकड़ भी अच्छी है. लेकिन iPhone फैंस के लिए एप्पल का नाम ही काफी है. हालांकि फोन के फीचर्स और हार्डवेयर पुराने iPhone4 सरीखे ही हैं, लेकिन यह इस सेग्मेंट में टक्कर देने के लिए काफी हैं.
क्या कुछ होगा iPhone4 में
अगर आप इस नए iPhone4 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको डिस्प्ले साइज के साथ थोड़ा एडजस्ट करना पड़ सकता है. इस फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है, जो इस सेग्मेंट में औसत है. लेकिन Corning Gorilla Glass और oleophobic coating इस डिस्प्ले को दूसरों से बेहतर बनाता है.
जैसा कि पहले से स्पष्ट है कि इस फोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी है. इसमें मेमोरी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाने जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन एक आम यूजर के लिए यह पर्याप्त है. फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और ऑटोफोकस फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा VGA है, जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. लेकिन यह सिर्फ वाईफाई कनेक्शन के साथ ही संभव हो पाएगा.
एंड्रॉयड नहीं iOS
iPhone4 एप्पल के iOS4 पर चलेगा, जबकि इसे iOS 6.1.3 और iOS 7.0.4 में अपग्रेड किया जा सकता है. इस फोन में 1 GHz Cortex-A8 प्रोसेसर और 512 MB RAM है जो इसे बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड देता है. इसके साथ ही फोन में 1,420 mAh की बैटरी लगी है.