scorecardresearch
 

फ्रिज से ज्‍यादा बिजली खपत करता है iPhone!

क्‍या आपको पता है कि आपका iPhone एक रेफ्रिजरेटर से ज्‍यादा बिजली का इस्‍तेमाल करता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक नए शोध से यह चौंकाने वाली बात सामने आई है.

Advertisement
X
आईफोन
आईफोन

क्‍या आपको पता है कि आपका iPhone एक रेफ्रिजरेटर से ज्‍यादा बिजली का इस्‍तेमाल करता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक नए शोध से यह चौंकाने वाली बात सामने आई है.

Advertisement

ब्रेकथ्रू इंस्‍टीट्यूट के शोध के मुताबिक एक नए फ्रिज की तुलना में iphone बिजली की ज्‍यादा खपत करता है. रिसर्च में दावा किया गया है कि फ्रिज एक साल में 322 किलोवॉट घंटा और आईफोन 361 किलोवॉट घंटा बिजली का इस्‍तेमाल करता है. शोध में खुलासा किया गया है कि फोन की बैटरी चार्ज करने में ज्‍यादा बिजली खर्च नहीं होती है, बल्कि वायरलेस कनेक्‍शन और डेटा स्‍ट्रीमिंग इसके लिए जिम्‍मेदार हैं.

शोध में कहा गया है कि जैसे-जैसे मोबाइल फोन स्‍मार्ट और इंटरनेट कनेक्‍टेड होते जा रहे हैं वैसे-वैसे इंटरनेट ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है. और यही वजह है कि आने वाले दिनों में ऊर्जा की खपत भी बहुत ज्‍यादा होगी.

यह शोध कोयला और खनन इंडस्‍ट्री ने करवाया है. आपको बता दें कि इनफॉर्मेशन सेक्‍टर कोयले से पैदा की जाने वाली बिजली पर निर्भर है. ऐसे में एप्‍पल सोलर विंड, हाइड्रोइलेक्ट्रिक और जियोथर्मल जैसे स्रोतों से पैदा होने वाली बिजली के 100 फीसदी इस्‍तेमाल की दिशा में काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement