IRCTC से टिकट बुक करने वाले रेल यात्री अब mVisa पेमेंट मेथड के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को एक QR कोड स्कैन कर स्मार्टफोन से पे करना होगा. यूजर्स सुरक्षित तरीके से अपने Visa डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट को अपने स्मार्टफोन में mVisa में लिंक कर सकते हैं. फिर IRTC की वेबसाइट पर अपने mVisa QR को आसानी से स्कैन कर अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC जो कि इंडियन रेल्वे की ही एक इकाई है, इसने 4 सितंबर तक IRCTC वेबसाइट पर mVisa स्कैन और pay से टिकट बुक करने पर 50 रुपये कैशबैक का ऑफर दिया है.
IRCTC सीएमडी एके मनोचा ने मंगलवार को कहा, 'भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है नई टेक्नोलॉजी को जोड़ना. इससे हमें अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को जोड़ने में मदद मिलती है. 'उन्होंने आगे कहा- भारत में स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या के मद्देनजर mVisa जैसे मोबाइल बेस्ड पेमेंट सॉल्यूशन की तरफ बढ़ना कंपनी की नैचुरल च्वाइस है'.
IRCTC में लाए गए mVisa पेमेंट सॉल्यूशन से भारतीय शहरों, गांवों और कस्बों में रह रहे लाखों को अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे भुगतान करने की सुविधा मिलेगी.
स्मार्टफोन मार्केट के लिए भारत दुनिया के प्रमुख देश में से एक है, देश में अगले पांच सालों में एक अरब से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे जाने की उम्मीद है. मोबाइल हैंडसेट्स की बढ़ती लोकप्रियता और इस्तेमाल के चलते देश में मोबाइल आधारित डिजिटल कॉमर्स के बढ़ने के ज्यादा आसार हैं.