अगर आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का फ्री वर्जन लाने पर काम कर रही है. चर्चा है कि ‘विंडोज 8.1 विद बिंग’ नाम के इस फ्री वर्जन को माइक्रोसॉफ्ट अप्रैल में पेश कर सकता है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, फ्री वर्जन और विंडोज 8.1 में कोई ज्यादा फर्क नहीं होगा. खबरें तो यह भी हैं कि कंपनी अपने विंडोज फोन सॉफ्टवेयर की कीमतें भी कम कर सकती है या उसे भी एंड्रॉयड की तरह ओपन मार्केट में दे सकती है.
एक प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ‘द वर्ज’ का सूत्रों के हवाले से दावा है कि इस पेशकश के पीछे कंपनी का इरादा अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाना है. फिलहाल कंपनी फ्री वर्जन को परखने में लगी हुई है. वर्ज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस फ्री वर्जन में माइक्रोसॉफ्ट की कई एप्प पहले से मौजूद होंगी. कंपनी पहले ही यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विंडोज 8 में कई बदलाव कर चुकी है. यही नहीं खबर तो यह भी है कि कंपनी अपने कॉन्ट्रवर्शियल टाइल स्टार्ट स्क्रीन को बदल कर वापस क्लासिक विंडोज डेस्कटॉप लाने वाली है. पिछले साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद विंडोज 8 में स्टार्ट बटन दोबारा दिया था.
उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का यह नया वर्जन टचस्क्रीन फोन, टेबलेट और कंप्यूटर के अलावा की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी आसान होगा. माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज 8 डेवलपर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी है. इस फ्री वर्जन को कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों को भी दिए जाने की चर्चा है ताकि वे इसे इनबिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में पेश कर सकें. उम्मीद की जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक विंडोज स्टोर में 1 लाख से ज्यादा एप्प हो जाएंगे.
विंडोज और एंड्रॉयड मिलेंगे एक ही फोन में
टैबलेट और मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना लैपटैब दिखाया है, जिसमें विंडोज और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ काम करते हैं. अब ऐसे स्मार्टफोन भी बाजार में जल्द ही जाएंगे जिसमें दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम चलेंगे. भारतीय मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी कार्बन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस तरह का करार किया है. उम्मीद की जा रही है कि डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन इस साल की गर्मियों तक बाजार में आ जाएंगे.