Jabra ने भारत में पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में अपने ब्लूटूथ हेडफोन Elite 25e को लॉन्च किया था. हमने इस हेडफोन को करीब एक महीने तक उपयोग किया और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. भारत में इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन साइट के जरिए खरीद सकते हैं.
डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी :
इस हेडफोन का डिजाइन शोल्डर्स पर फिट बैठने के लिए बनाया गया है. बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक की है, जिस पर रबर की हल्की परत ऊपर से डाली गई है. नेकबैंड को एडस्ट किया जा सकता है. ताकी आप अपने नेक पर ठीक से रखकर यूज कर सकें. इसके ईयरबड डिजाइन को कानों में ठीक से जमने के लिहाज से तैयार किया गया है.
इसके राइट साइड पर आपको वॉल्यूम बटन और मल्टी बटन मिलता है और लेफ्ट की ओर स्पीकर और वन टच बटन मिलेगा. Elite 25e ka IP54 को रेटिंग दी गई है. यानी ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है. इसके स्पीकर के बैक में आपको मैग्नेट भी मिलता है जो म्यूजिक प्ले पॉज और कॉल कट करने के काम आता है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB सपोर्ट दिया गया है. अलग-अलग ऑपरेशन को दिखाने के लिए इसमें लाइट इंडीकेटर भी मौजूद है.
बैटरी:
कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे सिंगल चार्ज में ही 18 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है. और यहां कंपनी का दावा सही साबित होता है क्योंकि वाकई एक बार चार्ज करने के बाद इस हेडफोन को लगातार काफी देर तक उपयोग किया जा सकता है.
डिजिटल असिस्टेंट बटन:
इस हेडफोन के लेफ्ट की तरफ एक खास बटन दिया गया है, जिससे सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को एक बटन से लॉन्च किया जा सकता है. और बिलकुल अपने दावे के मुताबिक, ये हेडफोन काफी फास्ट रिस्पॉन्स करता है.
कंपनी का असिस्ट ऐप:
Elite 25e से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Jabra असिस्ट ऐप डाउनलोड कर कुछ और बेहतर काम भी ले सकते हैं. जैसे ये ऐप आपको आपको बैटरी की जानकारी देता है, साथ ही मैसेज आने पर आपको खुद ही पढ़ कर सुनाता है. यानी चाहे सोशल मैसेज हों, या टेक्स्ट मैसेज इस हेडफोन के जरिए आप बिना मोबाइल टच किए भी अपडेट रह सकते हैं.
परफॉर्मेंस:
इसमें ब्लूटूथ 4.1 मौजूद है. हमने जब भी इसे टेस्ट किया ये हेडफोन बिना झंझट के ही एक बार में कनेक्ट हो जाता है. यानी ये कनेक्टिविटी के लिहाज से अच्छा है. साथ ही कुछ दूरी तक ये हेडफोन आपके मोबाइल से डिस्कनेक्ट भी नहीं होता है. कॉल आने पर आपको मोबाइल बाहर निकालने की भी जरुरत नहीं है क्योंकि इसका नेकबैंड कॉल आने पर वाइब्रेट करता है और मैग्नेट स्पीकर से अलग होते ही आप कॉल को सीधे उठा भी सकते हैं. यानी कुल मिलाकर आपको इस हेडफोन को यूज करने पर मोबाइल को बार-बार टच करने की जरुरत नहीं महसूस होगी. इसके साथ ही ये हेडफोन आपको बाहरी नॉयस दूर रखता है और कॉलिंग के दौरान भी इस हेडफोन की क्वालिटी उम्दा साबित होती है.
कंफर्ट:
इस सेगमेंट में ये हेडफोन थोड़ा कमजोर साबित होता है. हालांकि कंपनी ने ईयरबड्स अपने सुविधानुसार चेंज करने का ऑप्शन जरूर दिया है, उसके बावजूद ये कानों में फिट बैठने के बाद थोड़ी मुश्किल पैदा करता है. साथ ही नेकबैंड के पीछे का एरिया थोड़ा वजनी होने की वजह से ये पीछे की और स्लिप करता है. इस हेडफोन को आप सोते हुए अगर उपयोग करना चाहते हैं तब भी ये आपको मुश्किल पैदा करता है.
ऑडियो क्वालिटी:
किसी भी हेडफोन का ये सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो बेस पसंद लोगों को ये काफी रास आएगा, क्योंकि इस हेडफोन का बेस वाकई शानदार है. लेकिन अगर टोटल ऑडियो के डिटेलिंग में आप आना चाहेंगे तो आपको ये रास ना आए. अच्छी बात ये है कि इस हेडफोन से साउंड बाहर नहीं आता. हमें जहां तक महसूस वो ये था कि, बेस ज्यादा होने के बाद भी सॉफ्ट है जोकि अच्छा है. लेकिन Highs (Treble) की थोड़ी कमी है. साथ ही इस हेडफोन की टोटल वॉल्यूम भी थोड़ी बढ़ाई जा सकती है. हालांकि अपने फुल वॉल्यूम में आने के बाद भी इसके स्पीकर खराब साउंड नहीं करते. यानी कुल मिलाकर आप इसमें अच्छे बेस के बावजूद क्रिस्प और पंच को मिस करते हैं. लेकिन कीमत के हिसाब ऑडियो क्वालिटी को बेहतर कहा जा सकता है.
फैसला:
3,999 रुपये में आप इसे नेकबैंड स्टाइल में बेहतरीन ब्लूटूथ हेडफोन मान सकते हैं. इसकी ऑडियो क्वालिटी, बेहतरीन बेस, वाटर रेसिस्टेंट परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी आपको निराश नहीं करेगी.
रेटिंग- 4/5