scorecardresearch
 

Jabra ने भारत में लॉन्च किया नया हेडसेट और ई-कॉमर्स पोर्टल

ऑडियो ब्रांड कंपनी Jabra ने भारत में एक नया हेडसेट Biz 1100 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके दो मॉडल Biz 1100 Duo और Biz 1100 Mono को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये इस प्रोडक्ट का ग्लोबल डेब्यू है. कंपनी के मुताबिक इन मॉडलों की कीमत करीब 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये के बीच होगी. भारत में ग्राहकों को ये प्रोडक्ट 20 मई 2018 से उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Biz 1100 Duo
Biz 1100 Duo

Advertisement

ऑडियो ब्रांड कंपनी Jabra ने भारत में एक नया हेडसेट Biz 1100 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके दो मॉडल Biz 1100 Duo और Biz 1100 Mono को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये इस प्रोडक्ट का ग्लोबल डेब्यू है. कंपनी के मुताबिक इन मॉडलों की कीमत करीब 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये के बीच होगी. भारत में ग्राहकों को ये प्रोडक्ट 20 मई 2018 से उपलब्ध होगा.

कंपनी ने बताया कि ये खासतौर पर कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Jabra Biz 1100 मॉडल्स में मैक्जिमम स्पीकर इनपुट पावर 30mW की है और इनका माइक्रोफोन फ्रिक्वेंसी रेंज 2-5kHz है. इनमें नॉयस कैंसलिंग यूनि-डायरेक्शनल माइक्रोफोन मौजूद है और इसे 270 डिग्री एडजस्टेबल आर्म के साथ हेडबैंड डिजाइन में तैयार किया गया है.

Advertisement

साथ ही इवेंट के दौरान कंपनी ने एक नए ई-कॉमर्स पोर्टल- jabra.in की लॉन्चिंग भी की. इसे अगले 45 दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि इस पोर्टल के जरिए देशभर के ग्राहकों को डिलीवरी की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा Jabra ने ये भी घोषणा कि है की कंपनी इनोवा टेलीकॉम में अतिरिक्त 46% हिस्सेदारी हासिल कर रही है. इस नए जॉइंट वेंचर से कंपनी की इनोवा में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत हो जाएगी. इस नई साझेदारी को अब 'जाब्रा कनेक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' या शॉर्ट में जाब्रा कनेक्ट नाम से जाना जाएगा.

Advertisement
Advertisement