ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर JBL पावर प्ले सेल का आयोजन किया गया है. सेल के दौरान डिस्काउंट, कैशबैक और जेबीएल के साथ-साथ हार्मन कार्डन के ऑडियो ऐक्सेसरीज पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ग्राहक सेल के तहत वायर्ड और ब्लूटूथ दोनों ही तरह के हेडफोन और स्पीकर्स पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान बैंकिंग ऑफर्स, कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर JBL पावर प्ले सेल का आखिरी दिन 28 मार्च होगा.
फेस्ट के दौरान मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो JBL Flip 3 Stealth ब्लूटूथ स्पीकरप में 36 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस स्पीकर को ग्राहक 7,499 रुपये की जगह 4,799 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहक इस स्पीकर पर Amazon पे UPI पर कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और ICICI बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.
इसी तरह JBL T205BT प्योर बेस वायरलेस हेडफोन में 27 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें कैशबैक और इंस्टैंट डिस्काउंट के अलावा नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहक ले सकते हैं.
वायर्ड JBL C100SI इन-ईयर हेडफोन की बात करें तो इसमें 50 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 649 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस हेडफोन में नो-कॉस्ट EMI, ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है.
इसके अलावा JBL T460BT Extra Bass ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन को 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. ग्राहक फिलहाल इसे 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं. अंत में पोर्टेबल JBL Go ब्लूटूथ स्पीकर की बात करें तो इस स्पीकर पर 41 प्रतिशत डिस्काउंट दिया रहा है, जिसके बाद ग्राहक इसे 1,599 रुपये में अमेजन पर खरीद सकते हैं.