scorecardresearch
 

JBL LIVE 200BT नेकबैंड हेडफोन रिव्यू: ऑडियो लवर्स के लिए बेस्ट

हमने हाल ही में JBL LIVE200BT वायरलेस नेकबैंड हेडफोन का रिव्यू किया है. जानें कैसा है ये हेडफोन.

Advertisement
X
JBL LIVE200BT Wireless in-Ear Neckband Headphones
JBL LIVE200BT Wireless in-Ear Neckband Headphones

Advertisement

JBL LIVE200BT Wireless in-Ear Neckband Headphones Review: पिछले महीने JBL ने भारत में पांच लाइव सीरीज के हेडफोन्स को लॉन्च किया था. इनमें से एक नेकबैंड पैटर्न वाला इन-ईयर हेडफोन- JBL Live 200BT था. इसकी कीमत कंपनी ने 5,299 रुपये रखी थी. हालांकि अभी इसे 3,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. हमने इसका इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचाने जा रहे हैं.

डिजाइन और कंफर्ट

आजकल नेटबैंड पैटर्न वाले वायरलेस हेडफोन्स की बाजार में काफी डिमांड है. बाजार में नेकबैंड पैटर्न वाले काफी हेडफोन्स भी काफी मौजूद हैं. बहरहाल, इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसके नेक पोर्शन में सॉफ्ट रबर का इस्तेमाल किया गया है, जोकि काफी फ्लेक्सिबल है. साथ ही लेफ्ट और राइट पोर्शन में बॉटन में हार्ड प्लास्टिक मौजूद हैं. यहां राइट साइड में सारे कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. नेकबैंड से ईयरफोन को कनेक्ट करने के लिए जो वायर दिया गया है, वो काफी छोटा है और इसमें फ्रैब्रिक कोटिंग की गई है. ऐसे में इसने रखने में और इस्तेमाल करने में बेहद आसानी होती है. इसका प्लेसमेंट इस तरह से किया गया है कि ये इस्तेमाल के वक्त ठीक कान के नीचे ठहरते हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें ईयरबड्स को कानों में बेहतर ग्रिप और बेहतर साउंड आउटपुट के लिए एक खास एंगल दिया गया है.

Advertisement

img_20190726_184237_072619072344.jpg

इसके राइट साइड के प्लास्टिक पैनल में अंदर दो LED इंडिकेटर (चार्जिंग और कनेक्टिविटी), माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और पॉवर ऑन/ऑफ स्विच दिया गया है. इसे कनेक्ट करना बेहद आसान है. पावर बटन के लिए अलग से स्विच दिया गया है, जिसके लिए केवल सिंगल ऐक्सेस ही काफी है. दूसरी तरफ यानी बाहर की तरफ हल्का सा उभरा हुआ मल्टी बटन है और वॉल्यूम रॉकर्स हैं. मल्टी बटन का उपयोग सॉन्ग प्ले/पॉज, कॉल कट/रिसीव और डबल टैप पर गूगल असिस्टेंट या सिरी को ऐक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है.

वहीं वॉल्यूम रॉकर्स को कुछ सेकेंड तक होल्ड कर रखने से सॉन्ग को प्रीवियस या नेक्स्ट किया जा सकता है. हालांकि मैं आपको यहां बताना चाहूंगा कि इसके वॉल्यूम रॉकर्स को इस्तेमाल करने में थोड़ी परेशानी होती है. क्योंकि वॉल्यूम रॉकर्स को मल्टी बटन की तुलना में थोड़ा कम उभार दिया गया है. ऐसे में इसे इस्तेमाल करते वक्त थोड़ा स्ट्रगल करना होता है. मुमकिन है कि कंपनी ने मल्टी बटन के इजी ऐक्सेस के लिए ऐसा किया होगा, लेकिन इसी वजह से दिक्कत बढ़ जाती है.

img_20190726_190857_072619072357.jpg

इसकी ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये उपयोग में काफी आसान है और बॉडी मटेरियल भी काफी मजबूत और शानदार है. लेकिन दिक्कत ये है कि ये दिखने में इतना अच्छा नहीं है. यानी पहली बात तो नकबैंड से ईयरफोन को अटैच करने के लिए दिए गए वायर्स छोटे हैं. इन्हें अगर मैग्नेट से अटैच करें तो इसका लुक अच्छा नहीं आता. इसके अलावा ये मैग्नेट प्ले/पॉज जैसे कोई भी काम नहीं करता.

Advertisement

इसके अलावा ये शर्ट के ऊपर पहनने पर काफी ब्रॉड दिखता है. यानी इसे कैजुलअ, सेमी कैजुअल या स्पोर्टी किसी भी लुक के शायद ही परफेक्ट कहा जा सकता है. इसी तरह थोड़ी दिक्कत शर्ट पहनने के दौरान ये भी हो सकती है कि यदि कॉलर से माइक्रोफोन ढंक जाएं तो कॉल के दौरान बात करने में मुश्किल होती है और वायर भी फंसने लगते हैं. ये थोड़ा सा मिस बैलेंस होने पर फिसलने भी लग ता है. यही इस नेकबैंड में थोड़ी बहुत परेशानियां हैं.

परफॉर्मेंस

यहां 8mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. हमनें इस ईयरफोन को क्लासिकल, साइकेडेलिक रॉक, जैज, रॉक, डबस्टेप, EDM, BDM, मेटल, ट्रांस और फोक जैसे कई जॉनर्स के साथ इस्तेमाल किया है. लगभग हर जॉनर में ये इन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन कमाल का ऑडियो आउटपुट देता है. यहां Highs, Mids और Lows सारे ही परफेक्ट हैं. खासतौर पर सब-बेस का आउटपुट इतना पंची और क्रिस्पी है कि आपको काफी मजा आ जाएगा. जितना Lows का आउटपुट शानदार है उतना ही Mids और Highs भी शार्प और क्लिन हैं. खास बात ये है कि इस वायरलेस हेडफोन में आप फुल साउंड पर भी इरिटेट नहीं होंगे. ऐसे में कीमत के लिहाज से इसे मैं साउंड क्वालिटी 5/5 देना पसंद करूंगा. इस प्राइस रेंज वनप्लस का Bullets Wireless हेडफोन भी आता है, जिसकी कीमत 3,990 रुपये है. हमनें इसे भी इस्तेमाल किया था, लेकिन JBL के  Live 200BT की ऑडियो क्वालिटी ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

img_20190726_190935_072619072416.jpg

कॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए बात करें तो इसमें चूंकि एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन का फीचर नहीं है तो बाजार जैसी जगहों या बाइक में तेज चलते वक्त बात करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. बाकी रेगुलर कॉल में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा बैटरी की बात करें तो इसे पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है और एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद हमने इसे लगभग 9.5 घंटे तक चलाया है. इस लिहाज से बैटरी परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है.

फैसला

लुक के मामले में बस ये हेडफोन थोड़ा निराश कर सकता है. बाकी ऑडियो लवर्स के लिए इसे बजट रेंज में सबसे बेस्ट वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन कहा जा सकता है. ऐसे में म्यूजिक के शौकिन इसमें आराम से पैसा लगा सकते हैं.

img_20190726_191037_072619072423.jpg

रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement