टेलीकॉम मार्केट में धमाल मचाने के बाद अब Reliance Jio लैपटॉप मार्केट में भी हाथ आजमाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Jio सिम के साथ चलने वाले एक लैपटॉप डेवलप कर रही है. Jio ने पहले से ही LYF सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके अलावा कई डिवाइस पेश किए गए हैं.
खबरों के मुताबिक लैपटॉप में Jio सिम के जरिए इंटरनेट चलाया जाएगा, यानी किसी डोंगल की भी जरूरत नहीं होगी. 13.3 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप होगा जिसे खासकर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इसमें वेब ब्राउजिंग पर ध्यान दिया गया है और इसमें 4G कनेक्टिविटी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें VoLTE सपोर्ट भी दिया जाएगा.
फोन रेडार की रिपोर्ट के मुताबिक Jio लैपटॉप फॉक्सकॉन बनाएगी जिसने ऐसी ही लैपटॉप InFocus के लिए बनाया है . इस लैपटॉप के लेफ्ट साइड में सिम का स्लॉट दिए जाने की खबर है.
Jio के इस कथित लैपटॉप में Windows या Chrome OS दिया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट के लिए शायज क्रोम ओएस दिया जाए. इसकी स्क्रीन फुल एचडी होगी और इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी कैमरा लगा होगा.
हालांकि यह परफॉर्मेंस लैपटॉप यानी हेवी यूज के लिए नहीं होगा. इसलिए इसमें Intel Pentium quad core processor दिया जाएगा. इसमें 4GB या 6GB रैम दिया जा सकता है इसके अलावा मैकबुक की तरह ही इसमें भी 128GB एसएसडी ड्राइव दी जा सकती है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका वजन 1.2Kg का होगा और यह 12.2mm पतला होगा. साथ ही इसका कीबोर्ड स्लिम होगा और न्यूमरिक पैड नहीं होंगे.
गौरतलब है कि Xiaomi ने पिछले साल 4G कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप Mi Notebook Air 4G लॉन्च किया था . इसमें 150Mbps की स्पीड सपोर्ट दिया गया है और Cat4 का भी सपोर्ट है. इसके लिए भी शाओमी ने चाइना मोबाइल के साथ करार किया है जिसके तहत हर महीने 4GB डेटा दिया जाता है. इस कॉन्सेप्ट को देखें तो Reliance Jio अपना खास लैपटॉप लॉन्च करे तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.
हालांकि Reliance Jio ने लैपटॉप के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. हाल ही में एक बार फिर से Jio Set Top box की कथित तस्वीरें लीक हुई हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में इसे खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.