रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा सोमवार को 42वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया जाना है. उम्मीद है कि इस दिन कंपनी कमर्शियल जियो गीगाफाइबर के रोलआउट के संदर्भ में कुछ जानकारियां दे सकती है. साथ ही कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Jio Phone को भी पेश कर सकती है. चर्चा है कि इसे जियोफोन 3 कहा जाएगा. फिलहाल कोई Jio Phone 3 को लेकर कोई आधकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पिछले दो AGM में रिलायंस जियो द्वारा जियोफोन के दो मॉडलों को उतारा गया है, ऐसे में इस बार नए जियो फोन मॉडल को उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है.
पिछले साल AGM के दौरान रिलायंस जियो ने आधिकारिक तौर पर जियो गीगाफाइबर का ऐलान किया था. हालांकि अब तक इस ब्रॉडबैंड नेटवर्क का कमर्शियल रोलआउट नहीं किया गया है. जियो की ओर से धीरे-धीरे कुछ शहरों में गीगाफाइबर का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन फिर भी सीधे तौर पर इस सर्विस का लाभ अभी नहीं लिया जा सकता है.
अगले हफ्ते AGM के दौरान काफी उम्मीद की जा रही है कि जियो द्वारा इसके विस्तृत प्लान के बारे में बताया जाएगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी GigaFiber के मंथली प्लान्स की कीमत और ऑफर्स के बारे में जानकारी दे सकती है. फिलहाल इसका प्रीव्यू कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है. जहां ग्राहकों से 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है.
कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो जियो द्वारा 600 रुपये का मंथली कॉम्बो प्लान ऑफर किया जा सकता है. जहां ग्राहकों को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और IPTV सर्विस का कॉम्बो दिया जा सकता है. वहीं एक जियो ट्रिपल प्ले प्लान की भी जानकारी मिली थी, इसमें अनलिमिटेड वॉयस और डेटा, जियो होम IPTV सर्विस और जियो ऐप्स का ऐक्सेस दिया जाएगा. इसके अलावा एक एनालिस्ट रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि गीगाफाइबर के लिए तीन प्लान्स आएंगे. इसके बेस प्लान में 100Mbps की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी. दूसरे में IPTV ऐक्सेस भी शामिल होगा और तीसरे में ब्रॉडबैंड ऐक्सेस, IPTV सर्विस और स्मार्ट होम सर्विसेज शामिल होंगे. इनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक रखी जा सकती है.
अगले हफ्ते सोमवार 12 अगस्त को RIL के AGM की शुरुआत 11:00am IST से होगी और इसी दौरान जियो गीगाफाइबर और जियोफोन 3 की घोषणा की जा सकती है.