टेलीकॉम दुनिया में आते ही नया मुकाम हासिल करने वाली कंपनी जियो अब खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाने की तैयारी में है और इसे अगले साल यानी 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. कंपनी इसके लिए इंग्लैड के बरमिंघम सिटी विश्वविद्यालय से साझेदारी कर सकती है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय के साथ भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं की तलाश के लिए और यह जानने के लिए कि वर्चुअल रियलिटी (VR) पेशेवरों की अगली पीढ़ी को किस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जियो स्टूडियोज के प्रमुख आदित्य भट्ट और क्रिएटिव निदेशक अंकित शर्मा ने बुधवार को विश्वविद्यालय का दौरा किया.
philmCGI के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आनंद भानुशाली भी ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों के समय बिताया.
इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो ने अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल ये कैशबैक ऑफर है और यह जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है. कंपनी के मुताबिक 399 रुपये या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.
रिलायंस जियो 399 रुपये या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 400 रुपये का कैशबैक वाउचर देगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत हर रिचार्ज पर 300 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.
रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा. पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं.
इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाइचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजीयो, यात्रा डॉक कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं. जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा. हालांकि एक तरफ की यात्रा के लए सिर्फ 500 रुपये का ही डिस्काउंट दिया जाएगा.