रिलायंस जियो एक बार फिर से खबरों में है. इस बार कंपनी सिम नहीं बल्कि JioFi राउटर पर ऑफर दे रही है. इस एक्सचेंज ऑफर के तहत कस्टमर्स को 100 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसे आप डेटाबैक भी कह सकते हैं. क्योंकि इसमें आपको कैश नहीं बल्कि 2,010 रुपये का डेटा मिलेगा.
बिना एक्सचेंज के भी यह ऑफर है जिसमें 50 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. यानी इसके तहत यूजर्स को 1,005 रुपये का डेटा मिलेगा.
ऐसे उठाएं इस ऑफर का लाभ
उदाहरण के तौर पर अगर आप पुराने राउटर या पुराने डोंगल को एक्सचेंज करके JioFi डिवाइस खरीदेंगे तो इसपर 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि यह डिवाइस एक हॉट् स्पॉट है जिसमें आप जियो का सिम लगातर वाईफाई की तरह यूज कर सकते हैं.
ऑफर में दी गई शर्तों के मुताबिक डोंगल को एक्सचेंज करने के बाद कस्टमर को 1,999 रुपये देकर JioFi खरीदना होगा. इसके बदले में कंपनी कस्टमर को 2,010 रुपये कीमत का डेटा देगी. यानी पैसे तो आपको देने होंगे, लेकिन उतने का डेटा मिलेगा. इसलिए हमने शुरुआत में इसे डेटाबैक भी कहा है.
वाउचर के तौर पर मिलेगा कैशबैक
अब आपको बता दें कि 2,010 रुपये के कैशबैक (डेटाबैक) को कंपनी 10 टॉप अप वाउचर के जरिए देगी . यानी हर वाउचर की कीमत 201 रुपये होगी.
अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए डोंगल या राउटर नहीं है तो कस्टमरसिर्फ 994 रुपये में JioFi खरीद सकते हैं. यानी कस्टमर को JioFi लेने पर सिर्फ 1,005 रुपये की कीमत का डेटा मिलेगा. यह डेटा 201 रुपये के पांच वाउचर के बराबर है. इसे EMI के जरिए भी खरीदा जा सकता है.
जियो धन धना धन और डेटा ऑफर
कंपनी की वेबसाइट पर इसके खरीदने के तरीके बताए गए हैं. JioFi खरीदने पर कस्टमर्स 408 या 608 रुपये का रिचार्ज करके जियो प्राइम मेंबर्शिप ले सकते हैं. इसके तहत यूजर्स को धन धना धन ऑफर का भी फायदा मिलेगा. 201 रुपये के फ्री मिलने वाले डेटा वाउचर में 28 दिनो के लिए 5GB 4G डेटा मिलेगा. ऑफर में मिले डेटा को 31 मार्च 2018 तक यूज करना होगा.
प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स को मिलेगा ये ऑफर
धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद 149 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज कराए जा सकते हैं. ये ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए है और इस ऑफर के लिए कस्टमर्स को Jio की वेबसाइट से JioFi राउटर लेना होगा. इसके लिए कस्टमर को सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा.