पहले राहुल गांधी, कांग्रेस और विजय माल्या और अब एनडीटीवी की पत्रकार बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. शनिवार की देर रात उनका अकाउंट हैक किया गया और उनकी ऑफिशियल ईमेल आईडी और पासवर्ड शेयर कर दिए गए. इसके अलावा कई अश्लील ट्विट किए गए और बायो भी बदल दिया गया है. हालांकि कुछ देर के बाद अश्लील ट्विट और उनकी आईडी और पासवर्ड हटा लिया गया, लेकिन एक ट्वीट अभी भी है. इसमें हैकर ग्रुप की ईमेल आईडी दी गई है और उससे संपर्क करने को कहा गया है .
गौरतलब है कि हाल ही में शराब कोराबारी विजय माल्या का ट्विटर हैक करने का दावा भी इसी ग्रुप ने किया था. हैकर ने जिस ईमेल पर संपर्क करने को कहा है उसका डोमने खोलने पर एक वेबसाइट खुलती है. इसमें लिखा है कि यह आईपी अड्रेस पब्लिक ईमेल सर्विस के लिए यूज की जाती है. वेबसाइट के मुताबिक यहां पत्रकारों और ऐक्टिविस्ट की इंटरनेट पर हो रही निगरानी से बचने में मदद करने के लिए बनाया गया है.
इस वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि अगर इस आईपी अड्रेस से कोई अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं, तो दिए गए ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि दुनिया भर में कई ऐसे हैकर ग्रुप सक्रिय हैं, जो लोगों के ईमेल आईडी इसलिए हैक करते हैं ताकि उन्हें बताया जा सके की कैसे साइबर सिक्योरिटी के जरिए इसे मजबूत किया जा सके.
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग और गूगल के मुखिया सुंदर पीचाई के अकाउंट को हैक करके भी ऐसा ही लिखा गया था. हैकर्स ने कहा था कि हम सिर्फ सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए हैक कर रहे हैं. ऐसा संभव है कि बरखा दत्त के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. हालांकि आगे की जानकारी हम आपको देंगे.