scorecardresearch
 

महिला पत्रकार का आरोप, फेसबुक को उपनाम मंजूर नहीं

एक महिला पत्रकार ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उसने 'उपनाम' का इस्तेमाल करने के कारण उसका पेज हटा दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक महिला पत्रकार ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उसने 'उपनाम' का इस्तेमाल करने के कारण उसका पेज हटा दिया है.

Advertisement

द गार्डियन के मुताबिक, साप्ताहिक राजनीतिक पत्रिका 'न्यू स्टेट्समैन' में योगदान संपादक लौरी पैनी ने कहा कि उपनाम नाम का उपयोग करने के कारण फेसबुक ने उसे साइट से हटा दिया है. लौरी गार्डियन के लिए भी लिखती हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'फेसबुक ने मुझे प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि मैंने उपनाम का इस्तेमाल किया था, ताकि मैं अतिवादी लोगों द्वारा कोसे जाने से बच सकूं.'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मुझे अपना वास्तविक नाम इस्तेमाल करने को बाधित करने के लिए फेसबुक का शुक्रिया. मुझे अब दुष्कर्म और जान से मारने की ज्यादा धमकियां दी जाएंगी.'

पैनी द्वारा फेसबुक की आलोचना करने से कुछ समय पहले इसी तरह का एक और मामला सामने आया था, जब फेसबुक ने समलैंगिकों और किन्नरों की उनके द्वारा चुने गए नाम रखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

सितंबर में फेसबुक के कई उपयोगकर्ताओं ने कहा था कि उनका नाम कंपनी की 'वास्तविक नाम' की नीति के उल्लंघन के आधार पर प्रतिबंधित कर दिए गए थे.

नीति के मुताबिक, फेसबुक के उपयोगकर्ताओं को निजी खाते के लिए अपना वास्तविक नाम का उपयोग करना होता है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement