scorecardresearch
 

एक ट्रिक और अपने ब्राउजर को बनाइए सुपरफास्ट

हममें से अधि‍कतर लोग जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो अपने ब्राउजर पर एक साथ कई टैब का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वजह से अक्सर हमारे सिस्टम के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है.

Advertisement
X
वन टैब का इस्तेमाल आपके ब्राउजर की प्रोसेसिंग को बेहतर बनाता है
वन टैब का इस्तेमाल आपके ब्राउजर की प्रोसेसिंग को बेहतर बनाता है

ये मल्टीटास्किंग का जमाना है. स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफिस, मोबाइल से लेकर कंप्यूटर और लैपटॉप तक हर जगह हम एक साथ कई काम करते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इंटरनेट का भी है. हममें से अधि‍कतर लोग जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो अपने ब्राउजर पर एक साथ कई टैब का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वजह से अक्सर हमारे सिस्टम के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है.

Advertisement

क्या आपने कभी ये शि‍कायत की है कि आपका बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला Core i5 या Core i7 सिस्टम भी इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त स्लो हो जाता है? अगर हां, तो फिर इसके लिए आप क्या करते हैं. जाहिर तौर हममें से अधि‍कतर लोग कुछ कम इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर टैब को तभी बंद कर देते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको ऐसा करने की जरूरत न पड़े और आपका सिस्टम 10-12 क्या 20-22 टैब के एक साथ खुलने पर भी स्लो न हो!

एक साथ कई टैब का इस्तेमाल कई बार हमारे कार्यप्रणाली का हिस्सा होता है तो कई बार एक टैब पर काम के साथ दूसरे टैब पर दोस्तों से चैट, तीसरे पर वीडियो बफर, चौथे पर न्यूज, पांचवें पर कुछ और..... यकीनन यह लिस्ट बड़ी लंबी है. स्लो स्पीड से जहां एक ओर हमारा काम धीमा हो जाता है, वहीं कई बार खीझ भी होती है. लेकिन इसका बीमारी का एक सही इलाज OneTab एक्सटेंशन का इस्तेमाल है.

Advertisement

क्या है OneTab
अगर आप गूगल क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो OneTab आपकी ऐसी सभी परेशानियों का हल है. असल में यह एक एक्सटेंशन है जो आपको आपके ब्राउर सेटिंग में जाकर सर्च करने से मुफ्त में मिलता है. एक बार एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद इसका आइकन आपके ब्राउजर में बाईं ओर सबसे ऊपर दिखाई देने लग‍ता है.

कैसे करता है काम
अब काम की बात. जब आपको लगे कि आपने एक साथ कई टैब खोल लिए हैं तो आपको बस अपने ब्राउजर में बने One Tab आइकन पर एक क्ल‍िक करना है. क्लिक करते ही आपके सारे टैब एक One Tab आइकन वाले सिंगल टैब के अंदर आ जाएंगे. यानी अब आपके ब्राउजर में सिर्फ एक टैब खुला होगा. जबकि उस टैब में आपके सभी ओपन टैब की लिस्ट होगी. यह लिस्ट डेट, टाइम के हिसाब से सॉर्ट होंगे.

अब आपको जिस टैब की जरूरत है, लिस्ट में उस पर क्लि‍क करें. ऐसा करते ही वह ब्राउजर में One Tab के साथ एक नया दूसरा टैब बनकर खुल जाएगा. जबकि उसे फिर से वन टैब के अंदर लाने के लिए आपको उसी One Tab आइकन पर क्लि‍क करने की जरूरत होगी.

क्या हैं फायदे
वन टैब के इस्तेमाल से आप जहां सिर्फ एक क्लि‍क में अपने सारे टैब्स को Restore All, Delete All, या Share as Web Page कर सकते हैं. यही नहीं, अपने दोस्तों या साथी कर्मचारियों के साथ आप सिर्फ एक क्लि‍क में सारे टैब्स शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

इस एक्सटेंशन के जरिए आपका ब्राउजर सिर्फ एक टैब की प्रोसेसिंग पर ध्यान देता है. टैब्स की लिस्टिंग होने की वजह से जहां एक ओर काम के दौरान आपकी नजर से कोई टैब ओझल नहीं होता, वहीं सबसे बड़ी बात कि इससे आपके ब्राउजर की प्रोसेसिंग स्पीड कभी स्लो नहीं होती.

Advertisement
Advertisement