स्मार्टफोन के बाज़ार में एक और सस्ते लेकिन फीचर से भरपूर हैंडसेट ने कदम रखा है. यह है देसी कंपनी कार्बन का नया फोन कार्बन ए91 और यह डुअल कोर प्रोसेसर से चलता है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.2 है.
यह एक किफायती हैंडसेट है जिसमें 1.3 Ghz डुअल कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन और 256 एमबी रैम है. इसमें 100 एमबी से 200 एमबी फ्री स्पेस है.
लेकिन कम दाम का होने के कारण इसमें 3जी की सुविधा नहीं है. शायद इसमें जीपीएस भी नहीं है. लेकिन इसमें 3.2 रीयर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा भी है जिसमें वीजीए रिजोल्यूशन है.
इसका टचस्क्रीन 3.9 इंच का है और इसमें 800x400 पिक्सल रिजोल्यूशन है. इसके अलावा इसमें वाई फाई, ब्लूटुथ और 3.5 ऑडियो जैक है. इस हैंडसेट की कीमत फ्लिपकार्ट पर है 4490 रुपये. यानी एक सस्ता स्मार्टफोन.