अगर आफ भी अपने फोन में आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं तो अब इसका समाधान संभव है. ऐप्पल के साथ एंड्रॉयड फोन पर आने वाले विज्ञापनों पर ऐप के जरिए रोक लगाना संभव होगा.
ऐप्पल फोन के यूजर्स को iOS 9 पर विज्ञापन ब्लॉक करने की सुविधा होगी. एक ऐप और सफारी ब्राउजर के सही एक्सटेंशन फोन में रखने से ये संभव हो सकेगा. हालांकि अभी तक ऐड-ऑन विज्ञापनों का ध्यान रखने पर कुछ साफ नहीं हो पाया है.
ऐप्पल के अलावा एंड्रॉयड फोन में 'एडब्लॉक
प्लस ऐप' की मदद से अनचाहे विज्ञापनों पर यूजर्स रोक लगा सकेंगे.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद फोन को ट्रैक करना भी मुश्किल
रहेगा. आगे जानिए उन टूल्स के बारे में, जिनसे आप अपने लैपटॉप पर
आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकेंगे.
1. Ghostery
2.
Privoxy
3. AdGuard
4. NoAds
5. Karma
Blocker