scorecardresearch
 

TIPS: पासवर्ड बिना बताए कैसे शेयर करें Wi-Fi, जानें तरीका

अगर आप Wi-Fi पासवर्ड शेयर करना बेहतर नहीं समझते तो एक तरीका है जिससे पासवर्ड शेयर भी हो जाएगा और सामने वाले को इसकी खबर भी नहीं होगी.  

Advertisement
X
Image Credit- Getty Images
Image Credit- Getty Images

Advertisement

आजकल इंटरनेट की जरूरत लगभग हर वक्त होती है. इंटरनेट का उपयोग हम ट्रैवलिंग से लेकर ऑफिस के काम तक लगभग हर समय करते हैं. ज्यादातर हम इंटरनेट का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा से करते हैं. लेकिन कई बार हमें फास्ट इंटरनेट के लिए Wi-Fi की जरूरत भी पड़ती है. ऐसा ही दूसरों के साथ भी होता है और आपके घर आने वाले दोस्त या रिश्तेदार आपसे Wi-Fi का पासवर्ड भी मांगते होंगे. लेकिन आप हर किसी के साथ अपने Wi-Fi पासवर्ड शेयर करना बेहतर नहीं समझते होंगे.

इसी से बचने का तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं, जिससे आप पासवर्ड शेयर भी कर पाएंगे और सामने वाले को इसका पता भी ना चलेगा. ये तरीका है QR कोड. यानी आप पासवर्ड की जगह पासवर्ड का QR कोड शेयर कर सकते हैं. इससे ना केवल कनेक्ट होने का प्रोसेस फास्ट हो जाएगा, बल्कि आपका पासवर्ड भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा. केवल सामने वाले यूजर को QR कोड स्कैन करना है और वो सीधे Wi-Fi से कनेक्ट हो पाएगा.

Advertisement

तो यहां हम आपको QR कोड के जरिए Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने का तरीका बता रहे हैं. ये ios और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए ही काफी आसान है. शुरू करने से पहले आपको बता दें ऐसी कई वेबसाइट्स हैं. जो Wi-Fi नेम और पासवर्ड को QR कोड में कनवर्ट करती हैं. पॉपुलर वेबसाइट्स में www.qrstuff.com और zxing.appspot.com/generator शामिल हैं.

ये हैं स्टेप्स:

1. ऊपर बताए गए किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं और ‘WiFi Network’ या ‘WiFi Login’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

2. ‘SSID’ सेक्शन में जाकर WiFi नेटवर्क का नाम टाइप करें.

3. इसके बाद डेडीकेटेड सेक्शन में पासवर्ड टाइप करें.

4. इसके बाद नेटवर्क टाइप सेलेक्ट करें. आमतौर पर Wi-Fi यहां ‘WPA’ होता है.

5. जनरेट पर क्लिक करें और QR कोड डाउनलोड करें.

एक बार डाउनलोड होने के बाद आप सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं या QR कोड का प्रिंट आउट ले सकते हैं. इसे कोई स्कैन कर Wi-Fi से कनेक्ट हो सकता है. iPhone यूजर्स बेहद आसानी से कैमरा ऐप ओपन करने के बाद QR कोड में पॉइंट कर सकते हैं. इसके बाद यहां जॉइन का ऑप्शन आ जाएगा.

वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी यही काम कैमरे से कर सकते हैं. हालांकि कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये फीचर नहीं आता है, लेकिन ऐसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से QR कोड स्कैनिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement