7 करोड़ लोगों की रगो में समाया WhatsApp
भारत में WhatsApp इस्तेमाल करने वालों की तादद 2 नवंबर को 7 करोड़ के पार पहुंच गई है . जानिए कैसे दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली इस मैसेजिंग सर्विस ने पूरे देश को अपने कब्ज़े में ले लिया.
10 लाख भारतीय रोज WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. जबकि दुनिया में ये आंकड़ा 60 करोड़ के पार है.
वैश्विक स्तर पर एक यूजर करीब 23 बार WhatsApp का इस्तेमाल करता है जो कि फेसबुक और टि्वटर के आकंड़े से काफी ज्यादा है. 50 करोड़ से ज्यादा फोटो पूरे दिन में WhatsApp के जरिए दुनिया भर में भेजे जाते हैं.
एक यूजर महीने में भेजता है:
- 40 फोटो
- 7 वीडियो
- 13 वॉयस मैसेज
7.2 लाख करोड़ मैसेज हर साल WhatsApp के ज़रिए भेजे जाते हैं, जो कि हर साल भेजे जाने वाले 7.5 लाख करोड़ एसएमएस के काफी करीब है.
फेसबुक ने WhatsApp को खरीदने के लिए 19 अरब डॉलर का भुगतान किया, जो कि नासा के सालाना बजट (17 अरब डॉलर) से कहीं ज़्यादा है.
हालांकि अमेरिका और कनाडा में इंस्टाग्राम, WhatsApp पर हावी है.
सौजन्य: NEWSFLICKS