मौत एक रहस्य है. कब, किस तरह और किस शक्ल में यह आपके सामने होगी, कोई नहीं जानता. लेकिन फेसबुक पर इन दिनों मौत की भविष्यवाणी करने वाली एक एप्लीकेशन खासी चर्चा में है.
'माय डेथ' नाम की यह एप्लीकेशन बताती है कि आप किस तारीख को और किस वजह से इस दुनिया से रुखसत होंगे. इससे पहले कि आप गंभीर हों, आपको बता दें कि यह कोरा मजाक ही है. सिर्फ इसलिए है ताकि आप अपनी मौत की वजह और तारीख दोस्तों के साथ शेयर कर सकें और इस बारे में हल्की-फुल्की मौज ले सकें.
फेसबुक पर बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर कर रहे हैं. किसी की मौत कार एक्सीडेंट, किसी की हार्ट अटैक और किसी की ट्रेन एक्सीडेंट में होती बताई जा रही है.
ऐसे जानें अपनी मौत की तारीख
फेसबुक लॉग इन करें. http://hotfunapps.com/mydeath पर क्लिक करें. फेसबुक आपसे प्राइवेसी
परमिशन मांगेगा, जिसकी इजाजत देने के बाद आपको मौत की तारीख और वजह पता चल जाएगी.