कोच्चि के एक युवक ने एक वेब डोमेन मार्क जकरबर्ग को बेचा है. आपको बता दें कि उसने मार्क जकरबर्ग की बेटी के नाम से एक डोमेन maxchanzuckerberg.org रजिस्टर करा लिया था. अब उसने 46,000 रुपये में इसे ICONIQCAPITAL को बेचा है, जो मार्क जकरबर्ग के पैसों को मैनेज करता है.
कोच्चि के रहने वाले अमल ऑग्साटाइन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है,' आखिरकार मैने अपना पहला डोमेन ICONIQCAPITAL को बेच दिया है, जो मार्क जकरबर्ग के पैसे मैनेज करती है. यह अच्छी शुरुआत है. हालांकि मैं इससे और ज्यादा पैसे कमा सकता था, लेकिन मैने इसे $700 में ही बेच दिया है'
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑग्सटाइन वेब डोमेन खरीदकर उसे ज्यादा कीमत में बेचते हैं. इसके लिए कभी-कभी वो ज्यादा पैसे की भी मांग करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के मामले में उन्हें यह पता नहीं था कि वो फेसबुक के किसी प्रतिनिधि से बात कर रहे हैं. डील के आखिर में इस बात की जानाकारी हुई.
गौरतलब है कि डोमेन खरीदकर बेचने को साइबर स्कवैटिंग कहा जाता है. इसके तहत लोग ऐसे डोमेन खरीदते हैं जिन्हें बेचकर उन्हें ज्यादा पैसा मिलने की उम्मीद होती है.
हाल ही में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम हो गया है. ऐसे में कई लोगों ने गुरुग्राम के नाम से जुड़े ज्यादातर डोमेन बुक करा लिए हैं, ताकि सरकार को मोटे पैसे में बेच सकें. इसके अलावा लोग सेलिब्रिटी के नाम का डोमेन भी खरीदते हैं.