देश में 4G की पैठ तेजी से बढ़ रही है और कोलकाता 4G की उपलब्धता में सबसे टॉप शहर के रूप में उभरा है. इसकी 4G की उपलब्धता का स्कोर 90 फीसदी से अधिक है. लंदन की वायरलेस कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल के हवाले से ये जानकारी मिली है.
कोलकाता देश के 22 दूरसंचार सर्किल की लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि, अन्य 21 सर्किलों में 4G (LTE) की पहुंच 80 फीसदी से अधिक है, जिसमें टॉप सर्किलों में पंजाब में 89.8 फीसदी, बिहार में 89.2 फीसदी, मध्य प्रदेश में 89.1 फीसदी और ओडिशा में 89 फीसदी है.
ओपन सिग्नल के हालिया 4G उपलब्धता मैट्रिक्स के मुताबिक, ये नतीजे देश में 4G उपलब्धता में उत्कृष्ट वृद्धि को दर्शाते हैं, क्योंकि यहां साल 2012 से ही 4G की शुरुआत हुई है.
ओपन सिग्नल ने एक बयान में कहा, 'हमने इस साल मई से तीन महीनों तक भारत के 22 दूरसंचार क्षेत्रों में 4G उपलब्धता के अपने आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि कोलकाता 90.7 फीसदी के प्रभावशाली स्कोर के साथ सबसे आगे है.'
(इनपुट-आईएएनएस)