भारतीय कंपनी लावा ने आम जनता के लिए एक बेहद सस्ता डुएल सिम स्मार्टफोन पेश किया है. यह है लावा आइरिस 408e और यह सिंगल कोर पावर से लैस है. इस फोन की कीमत सिर्फ 3 हजार 829 रुपए है.
क्या हैं खूबियां लावा आइरिस 408e की
- एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 जिंजर ब्रैड
- 1Ghz सिंगल कोर प्रॉसेसर
- 256 एमबी RAM
- 4 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन (रिजॉल्यूशन 800X489 पिक्सल)
- इंटरनल स्टोरेज 512 एमबी
- ऐप्स के लिए सिर्फ 200 एमबी स्पेस
- एसडी कार्ड लगा सकते हैं
- 2जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ
- 3 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा
- फ्रंट पर वीजीए कैमरा, इससे वीडियो भी बना सकते हैं
- 1500एमएएच की बैटरी, कंपनी का दावा, 5 घंटे का टॉक टाइम
- बैटरी पर 89 दिनों का स्टैंडबाई टाइम
क्या है कमी
- 10.3 एमएम की मोटाई
- 3जी और जीपीएस नहीं
मगर इतने सस्ते दाम में जो खूबियां मिल रही हैं, वह कमाल की हैं. और फिर च्वाइस भी आपकी है.