scorecardresearch
 

10 हजार से कम में 5 इंच का स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की दौड़ में भारतीय कंपनी लावा ने अपने दो नए फोन बाजार में उतारे हैं. ये हैं, 'आइरिस 503' और '3जी 402'. कीमत को ध्यान में रखते हुए आइरिस 503 ठीक-ठाक फीचर्स ऑफर कर रहा है. '3जी 402' 3जी सपोर्ट वाला लावा का एंट्री लेवल फोन है. दोनों फोन बाजार में उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
लावा आइरिस 503
लावा आइरिस 503

स्मार्टफोन की दौड़ में भारतीय कंपनी लावा ने अपने दो नए फोन बाजार में उतारे हैं. ये हैं, 'आइरिस 503' और '3जी 402'. कीमत को ध्यान में रखते हुए आइरिस 503 ठीक-ठाक फीचर्स ऑफर कर रहा है. '3जी 402' 3जी सपोर्ट वाला लावा का एंट्री लेवल फोन है. दोनों फोन बाजार में उपलब्ध हैं.

Advertisement

आइरिस 503: रैम 1 जीबी होती तो और अच्छा होता
कीमत: 9,999 रुपये
आइरिस 502 का अपग्रेडेड वर्जन है 503. कंपनी इसके जरिये औसत दाम में ठीक-ठाक स्मार्टफोन चाहने वाले लोगों को टारगेट करना चाहती है.

फीचर्स
-5 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले, 540x960 पिक्सल का रेजॉल्यूजन
-एंड्रॉयड जेली बीन 4.2
-1.2 गीगा हर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम
-5 मेगापिक्सल कैमरा, 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
-वाई फाई, 3जी
-4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं
-2000 mAH बैटरी
-डुअल सिम

3 जी 402: 2जी वाले अब आ सकते हैं 3जी पर
कीमत: 5,499 रुपये
3जी सपोर्ट वाला एंट्री लेवल का  फोन है. कम से कम कीमत में 3 जी सुविधा देने के मकसद से कंपनी यह फोन लेकर आई है. कंपनी उम्मीद कर रही होगी कि 2जी का इस्तेमाल कर रहे ऐसे लोग जिनका बजट कम है, इस फोन पर स्विच कर सकेंगे.

Advertisement

फीचर्स
-4 इंच कैपेसिटिव टच स्क्रीन
-1.2 Ghz डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रोम+256 एमबी रैम, जिसे 32 जीबी तक -बढ़ाया जा सकता है
-एंड्रॉयड जेली बीन 4.2, ओटीए अपग्रेड के साथ
-1500 mAh बैटरी
-मल्टी टास्किंग और कनेक्टिविटी

Advertisement
Advertisement