मोबाइल कंपनी लावा ने महीनों के इंतजार के बाद अपनी आईरिस प्रो सीरीज के पहले फोन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. लावा आईरिस प्रो 30 इस सीरीज का पहला फोन है और जल्द ही इस सीरीज में और फोन लॉन्च होंगे. इस फोन के लिए कंपनी ने टैगलाइन दी है ‘आर्ट मीट्स स्मार्ट’. इस टैग लाइन से समझा जा सकता है कि कंपनी ने आईरिस प्रो 30 में फोन के लुक और डिजाइन पर खास ध्यान दिया है. हालांकि फोन के फीचर्स भी किसी मामले में कम नहीं हैं.
यह एक डुअल सिम फोन है और इसमें एक सिम माइक्रो और एक रेग्यूलर सिम का स्लॉट है. एंड्रॉयड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 4.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले लगी है जो वन ग्लास सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से शानदार डिस्प्ले मिलता है. फोन का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है और स्क्रीन की अधिक सुरक्षा के लिए इसके स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास लेयर लगायी गई है.
आइरिस प्रो 30 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है और 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ इसमें 2.43 जीबी यूजर के लिए मौजूद है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है. 1 जीबी की रैम के साथ आईरिस प्रो 30 में 2000 एमएएच की बैट्री लगी है और इसका वजन भी मात्र 114 ग्राम है. माना जा रहा है कि अपनी श्रेणी में यह सबसे हल्का फोन है.
आइरिस प्रो 30 में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 3 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है. इस श्रेणी के अन्य मोबाइल की तरह इसमें भी डुअल एलईडी फ्लैश लाइट लगी है. फोन को पलटकर रखने पर यह अपने आप म्यूट हो जाएगा. इसके अलावा जब आप फोन को कुछ ऊपर उठाएंगे तो डायल स्क्रीन आ जाएगी या इनकमिंग कॉल उठ जाएगी. प्रो 30 की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है और यह जनवरी के तीसरे हफ्ते से बाजार में उपलब्ध रहेगा.