मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी आइरिस सीरीज के तहत एक नए मोबाइल फोन की पेशकश की है, नाम है आइरिस 506 क्यू. इस फोन को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्मार्ट फोन होने के बावजूद भी इसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये रखी गई है. इस हैंडसेट में 1.2 गीगा हर्टज्ा का क्वैड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है, जो कि इस हैंडसेट को इस रेंज के बाकी सभी हैंडसेट की तुलना में बेहतर स्पीड देता है.
युवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इसमें नई तकनीक वाला एंड्रोएड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम यूज किया गया है. हैंडसेट के अंदर 3जी, ब्लूटूथ वी 3.0, वाईफाई कनेक्टिविटी और फीचर्स लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसे आज के टेक्नो फ्रेंडली युवा बेहद ही पसंद करते हैं. कई रंगों में मौजूद यह फोन प्रॉक्सिमिटी और जी सेंसर की सुविधा से भी लैस है. इसमें ए-जीपीस सपोर्ट वाली जीपीआरस तकनीक दी गई है.
इस हैंडसेट के अंदर 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है, जो पैनोरमा मोड और स्माइल डिटेक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. आइरिस 506 क्यू में 3 जी वीडियों कॉलिंग के लिए 0.3 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है. इस फोन का सबसे बडा आकर्षण इसका स्क्रीन है, जो कि सुंदर होने के साथ ही नई तकनीकों से युक्त है फोन के अंदर ओजीएस डिस्प्ले तकनीक वाला 5 इंच का क्यूएचडी आईपीस स्क्रीन लगा हुआ है. चार जीबी के इनबिल्ट मेमोरी वाले इस बेहद ही अनोखे हैंडसेट में 32जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी की सुविधा भी मौजूद है.