ऐसी अफवाहें हैं कि ब्लैकबेरी 5 इंच वाले टचस्क्रीन मोबाइल पर काम कर रहा है, जिसे A10 या 'अरिस्तो' नाम दिया गया है.
पिछले हफ्ते इंटरनेट पर जब इस फोन की तस्वीर सामने आई तभी से ब्लैकबेरी के नए फोन के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब फोन का एक वीडियो भी लीक हो गया है. माना जा रहा है कि इस वीडियो में फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है.
डेली मेल के मुताबिक हालांकि अब यूट्यूब से यह वीडियो डिलीट कर दिया गया है, लेकिन ब्लैकबेरी के फैन फोरम क्रैकबेरी ने इसके स्क्रीनग्रैब्स निकाल लिए थे. वीडियो के मुताबिक A10 में 5 इंच की टच स्क्रीन, 8 मेगापिक्सल कैमरा और क्वाड-कोर जीपीयू के साथ ड्यूल-कोर प्रोसेसर होगा. यही नहीं यह फोन ब्लैकबेरी के आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम BB 10.2 पर चलेगा.
अगर अफवाहों और लीक वीडियो पर भरोसा किया जाए तो A10 सीधे-सीधे सैमसंग के 5 इंच वाले Galaxy S4 को टक्कर देगा. जब ब्लैकबेरी से इस पर टिप्पणी देने को कहा गया तो कंपनी ने कहा कि वो अफवाहों पर बयान नहीं देती.
A10 में क्वाड-कोर सीपीयू के साथ ड्यूल कोर 1.7Ghz क्वालकॉमन प्रोसेसर होगा. यही नहीं इसमें 2GB रैम भी हो सकती है. क्वाड-कोर होने से गेम खेलते वक्त स्पीड काफी अच्छी होगी. यही नहीं इससे फोन की बैटरी की लाइफ भी ज्यादा हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इसमें 2800 mAh की बैटरी होगी. अगर वाकई में ऐसा हुआ तो सैमसंग और एप्पल के मोबाइल की बैटरी की तुलना में A10 की बैटरी कहीं ज्यादा बेहतर होगी.
इस फोन में 1280x270 रिजॉल्यूशन वाली 5 इंच की ओएलईडी होगी. हालांकि स्क्रीन सैमसंग के Galaxy S4 की तरह ही है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 है.
A10 में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 2.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. ऐसी भी अफवाह है कि इसमें 16GB का इंटरनेल स्टोरेज भी हो सकता है.
गौरतलब है कि यह वीडियो इस हफ्ते ही लीक किया गया है. एसेसरी मेकर विविक्स ने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे अब हटा दिया गया है.