लग्जरी कैमरा बनाने वाली 107 साल पुरानी जर्मन कंपनी Leica ने पिछले साल नवंबर में भारत में एंट्री ली है. कंपनी ने भारत में अगस्त के महीने में अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरे Leica C-Lux को लॉन्च किया था. हमने इस कैमरे के उपयोग किया है और हम आपको यहां इसी कैमरे का रिव्यू बताने जा रहे हैं.
रिव्यू शुरू करने से पहले आपको इसकी कीमत बता दें, कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 85,000 रुपये रखी है. जोकि किसी प्वाइंट एंड शूट कॉम्पैक्ट कैमरे के लिए काफी ज्यादा मानी जा सकती है.
बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन:
डिजाइन के लिहाज से इसे सीधे तौर पर पॉकेट साइज कैमरा कहा जा सकता है. ये कैमरा बेहद ही हल्का और हैंडी कैमरा है. इसकी बॉडी मेटल की है. इसके बैक में 3-इंच का टच बेस्ड LCD पैनल दिया गया है. ऊपर की तरफ अलग-अलग मोड में जाने के लिए रिंग बटन दिया गया है. इसी के ठीक बगल में शूट और जूम करने के लिए बटन दिया गया है. साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी वन-टच बटन यहीं मौजूद है. इसी के साथ एक रिंग बटन और मौजूद है जिससे कैमरे के कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है.
इसके अलावा टचस्क्रीन के साइड साइड बैक में आपको स्टैंडर्ड बटन मिलेंगे जिससे कई तरह के फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है. यहां फ्लैश ओपन के लिए डायरेक्ट बटन दिया गया है. साथ ही यगां बैक राइट में कैमरे की ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए रबर ग्रिप भी दिया गया है. इन सब के अलावा इस कॉम्पैक्ट कैमरे में व्यूफाइंडर भी मौजूद है.
चार्जिंग के लिए इसमें आप रेगुलर एंड्रॉयड के टाइप-बी चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जोकि इसे हैंडी बनाता है. इसी पोर्ट का इस्तेमाल डेटा ट्रांसफर के लिए भी किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस:
सबसे पहले अगर बात की जाए प्वाइंट एंड शूट कैमरा होने के बावजूद इसकी कीमत की तो 85 हजार रुपये ज्यादा लग सकता है. लेकिन हम इसे किसी DSLR कैमरे से तुलना नहीं कर सकते. क्योंकि इसके रिव्यू के दौरान पाया कि ये फास्ट ऑटोफोकस (49 मीटरिंग प्वाइंट्स) करने में सक्षम है और जूम (15x ऑप्टिकल जूम) भी काफी तेजी से होता है और तस्वीरें भी इससे काफी शानदार आती हैं. इसे वाइल्डलाइफ और स्पोर्ट्स के लिए भी पहली पसंद बनाया जा सकता है. इसमें Leica DC Vario-Elmar 8.8–132 mm f/3.3–6.4 ASPH. लेंस मौजूद है जिससे 20 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 10fps पर फोटोज क्लिक की जा सकती हैं.
साथ ही अगर कोई इससे मैनुअल मोड में भी फोटोग्राफी ना भी करना चाहे तो ऑटो मोड में भी इस पर आंख बंद कर भरोसा कर सकते हैं. यानी कहने का सार ये है कि भारी कैमरे की जगह इसे उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहेगा. खासकर स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए ये बेहतरीन है.
इसे ऐसे किसी इवेंट या कैम्प वाली जगह में भी उपयोग किया जा सकता है जहां आप भारी-भरकम कैमरा ले जाने से बचना चाहते हैं. साथ ही आपको ये भी ध्यान रहे कि इसमें 4K सपोर्ट फोटोज (4K के साथ 1-इंच 20MP MOS सेंसर) और वीडियो दोनों के लिए मौजूद है. ऐसे में क्वालिटी में किसी तरह से समझौता नहीं होगा.
इसमें शटर मोड, अपर्चर मोड, कलर मोड और सीन मोड मौजूद है ताकि आपको फोटोग्राफी के लिए वैराइटी मिल सके. इसका पैनोरमा मोड भी कमाल की तस्वीर लेता है. अगर आप इसे मैनुअल मोड में यूज कर रहे हों तो बेहतर ऑपरेशन के लिए व्यूफाइंडर के इस्तेमाल के साथ ही रिंग के जरिए शटर और अपर्चर को भी एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें मौजूद टचस्क्रीन भी फोकस एडजस्ट करने में आपकी मदद करता है. यानी इसे कॉम्पैक्ट कैमरा कहने से कहीं ज्यादा इसे मिररलेस कहना आप पसंद करेंगे.
इस कैमरे की लो-लाइट फोटोग्राफी में परफॉर्मेंस की बात करें तो आमतौर पर कॉम्पैक्ट कैमरे इस मामले में पिछड़ जाते हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये कैमरा यहां भी आगे ही है. (f/3.3–6.4, ISO-25600, शटर स्पीड – 60 – 1/2000 s (मैकेनिकल शटर के साथ), 1– 1/16000 s (इलेक्ट्रॉनिक शटर के साथ). रात में बेहतरीन रिजल्ट के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ताकि फोटोज शेक ना हों. अलग-अलग तरह की लाइटिंग कंडीशन में भी आपको फोटोज के कलर में किसी तरह का फर्क नहीं महसूस होगा.
वीडियो की बात करें तो यहां 4K का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही अलग-अलग मोड में वीडियो के सेटिंग को कंट्रोल भी किया जा सकता है. यहां मैनुअल मोड का भी ऑप्शन आपको मिलेगा. हालांकि माइक के लिए इनपुट मौजूद नहीं है और कीमत के लिहाज से वीडियो में कुछ और फीचर्स दिए जा सकते थे. बहरहाल, इन तमाम खूबियों के बाद इसमें मौजूद कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो यहां ब्लूटूथ और Wi-Fi का भी मौजूद है. यानी आप ऐप की मदद से स्मार्टफोन में फोटोज ट्रांसफर कर सकते हैं और ये कैमरा एंड्रॉयड और ios दोनों को सपोर्ट करता है.
सैंपल फोटोज:
Leica की ओर से ये एक ऐसा कॉम्पैक्ट कैमरा है जिसमें खूबियों की भरमार है. बेहतरीन जूम, टच स्क्रीन पैनल, कॉम्पैक्ट साइज, बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी रिस्पॉन्स और 4K सपोर्ट इसकी खास बातें हैं. हालांकि इन खूबियों के लिए कंपनी ने कीमत भी भारी-भरकम रखी है. ऐसे में जो लोग कॉम्पैक्ट कैमरे के इस कीमत को ज्यादा मान रहे हैं वो लोग इसे छोड़ सकते हैं.
रेटिंग: 4/5