लेनोवो ने अपना दमदार ए सीरिज टैबलेट A7-50 भारतीय बाजार में उतार दिया है. यह भारत में कंपनी के डू स्टोर पर उपलब्ध होगा. लेनोवो का ये टैबलेट सिंगल सिम पर काम करता है. इसमें वॉइस कालिंग की फीचर भी है. इसकी स्क्रीन 7 इंच की है. 5 मेगा पिक्सल का कैमरा है. कंपनी ने इसकी कीमत 15,499 रुपये रखी है.
इसके मुख्य फीचर्स
7 इंच की स्क्रीन के साथ 1280X800 पिक्सल रेजॉल्यूशन
एचडी मल्टी टच आईपीएस डिस्पले
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर कोर मीडियाटेक MT8382
1 जीबी रैम
एंड्रॉयड 4.2 (जैली बीन) ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे अपग्रेड करके एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) भी किया जा सकता है.
5 मेगा पिक्सल रियर कैमरा
2 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा
16 जीबी स्टोरेज मैमोरी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
कनेक्टिविटी - 3G HSPA+, WiFi 802.11 b/g/n,
Bluetooth 4.0, GPS
वजन - 320 ग्राम
बैटरी - 3450 एमएएच