scorecardresearch
 

लेनेवो का नया शानदार टैबलेट लॉन्च

पर्सनल कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनेवो ने नया योगा टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने दो तरह के टैबलेट बाजार में उतारे हैं. एक है योगा टैबलेट 8 (8 इंच या 20.3 सेमी) और दूसरा योगा टैबलेट 10 (10 इंच या 25.4 सेमी). टेबलेट 8 की कीमत 22,999 रुपये और टेबलेट 10 की 28,999 रुपये है.

Advertisement
X

पर्सनल कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनेवो ने नया योगा टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने दो तरह के टैबलेट बाजार में उतारे हैं. एक है योगा टैबलेट 8 (8 इंच या 20.3 सेमी) और दूसरा योगा टैबलेट 10 (10 इंच या 25.4 सेमी). टेबलेट 8 की कीमत 22,999 रुपये और टेबलेट 10 की 28,999 रुपये है.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक आज कल यूजर्स को लंबे-लंबे समय तक टैबलेट इस्तेमाल करना होता है. इसी बात को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है. फिलहाल कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए 16GB Wi-Fi + 3G वाले योगा टैबलेट ही लॉन्च किए हैं. अभी 32GB Wi-Fi वाला टैबलेट लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी के अपने dostore.com समेत देश के सभी विक्रेताओं के पास ये टैबलेट उपलब्ध होगा. योगा टैबलेट सबसे पहले अमेरिका में अक्टूबर माह में लॉन्च हुए थे.

लेनेवो का योगा टैबलेट एक मल्टीमोड डिजाइन वाला टैबलेट है. इसमें तीन मोड में काम किया जा सकता है- होल्ड, टिल्ट और स्टैंड. कंपनी इस टैबलेट के साथ फ्री एस्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसकी कीमत 4 (टेबलेट 8 इंच) से 5 हजार (10 इंच) है.

लेनेवो योगा टैबलेट 8 और 10 के मुख्य फीर्चस
-8 इंच/10 इंच डिस्प्ले, 1280x800 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन
- 1.2 गीगाहर्ट्स मीडियाटेक एमटी389 (कोरेक्स-ए7) प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- एंड्रॉएड 4.2.2 जेली बीन
- 16 जीबी बिल्टइन स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल
- 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- सिम सपोर्ट (वॉइस कॉलिंग सपोर्ट करता है 8 इंच वाला योगा टेबलेट )
- 18 घंटे का बैट्री बैकअप

Advertisement
Advertisement