चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने मल्टी-इंटरफेस ऑप्शन वाले नए फिटनेस बैंड Cardio Plus HX03W को लॉन्च कर दिया है. इसमें ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस वाले फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने भारत में इस बैंड की कीमत 1,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 9 सितंबर से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
इसमें बैंड लाइट एडजस्टमेंट फीचर के साथ डिटैचेबल स्ट्रैप्स दिए गए हैं और ये 1 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है. ग्राहक ब्लैक, ब्लू, रेज और ऑरेंज कलर ऑप्शन में से कोई भी कलर ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
ये फिटनेस बैंड उन स्मार्टफोन्स के साथ काम करता है जिनमें ब्लूटूथ 4.2 या उससे ज्यादा का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 0.96-इंच OLED फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें हार्ट रेट सेंसर, लॉन्ग स्टैंडबाय टाइम और USB डयरेक्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.
लेनोवो का ये फिटनेस बैंड एंड्रॉयड 4.4 या उससे ज्यादा और iOS 8.0 या उससे ज्यादा के ऑपरेटिंग सिस्टम को ही सपोर्ट करेगा. इस स्मार्ट बैंड में रनिंग मोड, एंटी स्लिप मोड, लॉन्ग सीटिंग अलर्ट और सेकेंडरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
साथ ही आपको बता दें कंपनी ने अपने लेनोवो लाइफ फिटनेस ऐप का अपग्रेडेड वर्जन रिलीज किया है. इससे यूजर्स रोजाना की एक्टिविटी जैसे डायटिंग, शेप ट्रेनिंग वीडियोज और प्राइवेट स्पोर्ट्स प्लान्स को चेक कर सकते हैं.