फिटनेस ट्रैकर्स और स्मार्टवॉच की डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ रही है. प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल, सैमसंग, फॉसिल और फिटबिट के ऑप्शन मौजूद हैं, तो वहीं बजट सेगमेंट में शाओमी के फिटनेस बैंड काफी पॉपुलर हैं. बाकी कई और टेक कंपनियां भी लगातार अपने स्मार्टवॉच लॉन्च करते रहती हैं. इसी बीच Lenevo ने अपने नए स्मार्टवॉच carme (HW25P) को हाल में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत लॉन्च के वक्त 3,499 रुपये रखी थी. हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 2,999 रुपये में हो रही है. इसे क्रोम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. हमनें इस स्मार्टवॉच का रिव्यू किया है. यहां जानें कि क्या आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए?
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:
Lenovo के इस स्मार्टवॉच का डिजाइन फिटबिट Versa की तरह या Apple वॉच सीरीज की तरह स्क्वायर शेप वाला है. पूरी बॉडी मेटल की है और फ्रंट में 1.3-इंच IPS कलर डिस्प्ले दिया गया है. यहां 2.5D कर्व्ड सरफेस डिजाइन है. हालांकि यहां बेहतर कलर्स के लिए OLED डिस्प्ले दिया जाना चाहिए था. स्ट्रैप रबर का है. यहां ब्लैक और ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
इसका डिस्प्ले टच बेस्ड नहीं है. यहां मेन्यू में जाने के लिए एक टच बेस्ड सेंसर बटन दिया गया है. हालांकि इसकी कमी ये है कि इससे मेन्यू को केवल फॉर्वर्ड किया जा सकता है. इसके अलावा इसके राइट पैनल पर दो फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिससे सेलेक्ट और ऑन/ऑफ जैसे फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें ये IP68 सर्टिफाइड है, यानी ये वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है. ओवरऑल ये स्मार्टवॉच काफी लाइटवेट है और कीमत के लिहाज से काफी प्रीमियम दिखाई देता है.
परफॉर्मेंस:
ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और ios दोनों ही प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V4.2 को दिया गया है. इस वॉच को कनेक्ट करना काफी आसान है. केवल आपको Lenovo Life ऐप स्टोर से डाउनलोड करना है और वॉच को ऑन कर आगे की प्रक्रिया अपनानी है. एक बार वॉच स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाने के बाद ब्लूटूथ ऑन रहने पर वॉच फोन से ऑटो कनेक्ट हो जाता है. इसका इंटरफेस भी काफी आसान है. ऐसे में इसे काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इंटरफेस की बात करें तो यहां वॉच फेस के ज्यादा ऑप्शन नहीं है. यहां आपको केवल तीन ही ऑप्शन मिलते हैं. इसे बढ़ाया जा सकता था.
इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 24 घंटे के लिए हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और 8 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इन मोड्स में स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्विमिंग, वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग शामिल है. साथ ही ये वेदर भी शो करता है. इसके अलावा यहां ऐप और मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट, कॉल अलर्ट और टाइमर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. स्पोर्ट्स मोड और स्लीप मॉनिटर जैसे फंक्शन्स के सारे आंकड़े ऐप में जाकर देखे जा सकते हैं. साथ ही यहां आप गोल भी सेट कर सकते हैं. हालांकि हमें स्टेप काउंट्स के डेटा में सही नहीं लगे. ये दिक्कत बाकी मोड्स भी हो सकती है, हमें सारे मोड्स में डेटा रिकॉर्ड कर टेस्ट नहीं किया है.
इसके अलावा इसका हार्ट रेट मॉनिटर बेहतर तरीके से काम करता है. यहां नोटिफिकेशन अलर्ट और कॉल अलर्ट भी बेहतर तरीके से रिस्पॉन्ड करता है. हालांकि एक दिक्कत ये है कि इसमें हिंदी में मिलने वाले नोटिफिकेशन क्लियर तरीके शो नहीं होते, फॉन्ट में दिक्कत आती है. इसी तरह टाइम और नोटिफिकेशन देखने के लिए जेस्चर फीचर भी कभी-कभी सही से रिस्पॉन्ड नहीं करता है. ऐसे में आपको फिजिकल बटन का सहारा लेना होता है.
शाओमी के लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर Mi Band 4 की कीमत 2,299 रुपये है. इसकी तुलना में बात करें तो शाओमी के फिटनेस ट्रैकर की कीमत भी कम है और इसमें लेनोवो में मौजूद फीचर्स के साथ-साथ कुछ और फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें मुख्य रूप से म्यूजिक कंट्रोल शामिल है. ऐसे में हमें Lenovo Carme में कम से कम म्यूजिक कंट्रोल फीचर की उम्मीद जरूर थी. इसी तरह शाओमी के फिटनेस ट्रैकर में AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है और इसकी बैटरी लाइफ कंपनी के दावे के मुताबिक 20 दिनों की है. हालांकि एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि Lenovo Carme का लुक काफी अट्रैक्टिव है.
बहरहाल Lenovo Carme के बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके लिए कंपनी ने 7 दिनों की बैटरी का दावा किया था. हमें इसमें 4-5 दिनों की बैटरी रेगुलर यूज में मिली और ऑटोमैटिक हार्ट रेट मॉनिटर ऑन करने पर ये बैटरी 4 दिनों तक सीमित रह गई. इस वॉच फुल चार्ज करने में हमें लगभग 1 घंटे लगा.
फैसला:
अब सवाल ये है कि क्या लेनोवो के इस नए स्मार्टवॉच में पैसा लगाना चाहिए? तो जवाब ये है कि कुछ थोड़े ठीक-ठाक फीचर्स के साथ शाओमी का फिटनेस ट्रैकर Mi Band 4 2,299 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन अगर आप कुछ फीचर्स के साथ समझौता कर एक गुड लुकिंग स्मार्टवॉच बजट में खरीदना चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं.
रेटिंग- 7.5/10