चीनी टेक कंपनी लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान योगा सीरीज का पतला लैपटॉप पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर भी पेश किए हैं. कंपनी का मानना है कि यह नया कलेक्शन स्पीड के साथ नया स्मार्ट लुक भी देगा.
पिछले साल कंज्यूमर इलेकट्रॉनिक शो में कंपनी ने 1.7 पाउंड का लैपटॉप पेश किया था और अब इसने 2.2 पाउंड का Yoga 900S कन्वर्टिबल लैपटॉप पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला कन्वर्टेबल लैपटॉप है.
इस लैपटॉप में 12.5 इंट की क्वाड एचडी स्क्रीन लगी है जो एक्टिव स्टाइल्स को सपोर्ट करती है. इसे कन्वर्टेबल और स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर मैटेरियल का वाचबैंड हिंज लगाया है. यह दो कलर ऑप्शन्स, गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध होगा.
$1,099 डॉलर (73,199 रुपये) वाले इस लैपटॉप की बिक्री मार्च से शुरू होगी. कंपनी अप्रैल में इसके लिए एक खास माउस भी लॉन्च करेगी जिसे $69 (4,600 रुपये) में बेचा जाएगा.
इस लैपटॉप में विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे 10 घंटे तक लगातार वीडियो प्ले किया जा सकता है. इंसमें Intel का लेटेस्ट प्रोसेसर Core M लगा है जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा. इसके अलावा इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी आॅडियो प्रीमियम भी दिया गया है.