scorecardresearch
 

Lenovo ने पेश किया फाइल की तरह फोल्ड होने वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट

Lenovo ने न्यू यॉर्क में एक इवेंट किया था. इसमें कंपनी ने एक नए तरह के PC के कॉन्सेप्ट को पेश किया. ये कॉन्सेप्ट है फोल्डेबल पीसी का यानी मुड़ने वाले कम्प्यूटर का. हम इसे मुड़ने वाला लैपटॉप भी कह सकते हैं.

Advertisement
X
Lenovo Foldable PC
Lenovo Foldable PC

Advertisement

Lenovo ने न्यू यॉर्क में एक इवेंट किया था. इसमें कंपनी ने एक नए तरह के PC के कॉन्सेप्ट को पेश किया. ये कॉन्सेप्ट है फोल्डेबल पीसी का यानी मुड़ने वाले कम्प्यूटर का. हम इसे मुड़ने वाला लैपटॉप भी कह सकते हैं. इस लैपटॉप की स्क्रीन आधी मुड़ जाती है और फाइल की शक्ल में दिखाई देती है. इसकी स्क्रीन कीबोर्ड की तरफ मुड़ सकती है.

ये स्क्रीन एक तरफ से मुड़कर दूसरी तरफ चली जाती है. यानी की-बोर्ड की तरफ. ये भविष्य में आने वाले लैपटॉप की झलक है. इतना ही नहीं Lenovo ने जानकारी दी है कि आप इस लैपटॉप से बातें भी कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि कंपनी इस पर काम कर भी रही है या नहीं.

जो तस्वीर आप यहां देख रहे हैं इससे ये तो साफ नहीं होता कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट यही होगा. लेकिन हम यहां से इस बात का अंदाजा जरुर लगा सकते हैं कि भविष्य के लैपटॉप ऐसे भी हो सकते हैं. फिलहाल तो ये एक कॉन्सपेप्ट है. हम सिर्फ इसके वास्तिविक रूप में नजर आने तक इंतजार ही कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement