मशहूर टेक कंपनी लेनेवो, ग्लोबल वायरलेस रोमिंग सर्विस लेकर आई है जिसके तहत लेनेवो डिवाइस के यूजर्स को रोमिंग के भारी भरकम चार्जेज से छुटकारा मिल सकेगा. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Lenovo Connect के नाम से सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है.
यूजर्स Lenovo Connect का फायदा उठाकर 50 देशों में लोकल कीमतों पर मोबाइल इंटरनेट यूज कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें नया सिम कार्ड लेने की भी जरुरत नहीं होगी.
लेनेवो कनेक्ट इसी महीने चीन में उन यूजर्स के लिए लॉन्च होगा जो LeMeng X3 या MIIX 700 टैबलेट यूज करते हैं. फिलहाल यह दुनिया के 50 देशों में काम करेगा.
गौरतलब है कि कंपनी पहले से मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) की तरह भी काम करती है और दुनिया भर में इसके 11 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी इसके लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों का सेल्यूलर सर्विस भी यूज करेगी ताकि लेनोवो के डिवाइस में मोबाइल ब्रॉडबैंड दिया जा सके.