scorecardresearch
 

16GB रैम के साथ Lenovo ने लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप IdeaPad Y700-171SK

चीन की मशहूर कंपनी लेनोवो ने भारत में एक दमदार गेमिंग लैपटॉप IdeaPad Y700-171SK लॉन्च किया है, जिसमें 16GB DDR4 रैम दी गई है.

Advertisement
X
IdeaPad Y700
IdeaPad Y700

चीन की मशहूर कंपनी लेनोवो ने भारत में एक दमदार गेमिंग लैपटॉप IdeaPad Y700-171SK लॉन्च किया है, जिसमें 16GB DDR4 रैम दी गई है. इस लैपटॉप की स्क्रीन 17.5 इंच की फुल एचडी (1920x1080) है.

गेमिंग के शौकिनों के लिए यह लैपटॉप शानदार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें 3.6 GHz तक की टर्बो स्पीड के साथ 6Th जेनेरेशन Intel i7 क्वाड कोर प्रोसेसर लगाया गया है. यह प्रोसेसर बड़े से बड़ा गेम आसानी से चला लेगा.

इस लैपटॉप में 1TB की हार्ड ड्राइव दी गई है और हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए इसमें 128GB की सॉलिड स्टेट ड्राइव भी लगी है. इसका डिजाइन रेड और ब्लैक कलर्स के कॉम्बि‍नेशन से तैयार किया गया है.

इस लैपटॉप में हाई ग्राफिक्स गेमिंग के लिए 4GB का Nvidia GTX 960M ग्राफिक्स कार्ड लगाया गया है जो जल्द लॉन्च होने वाले गेम ‘COD Black OPS 3’ को फुल एचडी में भी आसानी से चला लेगा. इस लैपटॉप में इन्बिल्ट JBL के पॉवरफुल स्पीकर लगे हैं जो गेमिंग के अनुभव को दुगना कर देंगे

इस लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है और इस लैपटॉप का वजन 3.5 किलोग्राम है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 4 घंटे का बैकअप देगी.

इस लैपटॉप की कीमत 1,25,000 रुपये रखी गई है और इसकी प्री बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी. लेनोवो इस लैपटॉप के प्री ऑर्डर करने वाले पहले 30 ग्राहकों को 9,555 रुपये की कीमत का गिफ्ट देगी जिसमें गेमिंग सराउंड साउंड हेडसेट और गेमिंग माउस शामिल होंगे. 

Advertisement
Advertisement