लेनोवो ने 13.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाला फ्लैग्शिप कनवर्टेबल लैपटॉप Yoga 900 लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है.
इस हाईएंड कनवर्टेबल लैपटॉप में कंपनी ने दो प्रोसेसर ऑप्शन, Core i5, i7 और Skylake दिया है. ग्राहक इनमें से किसी एक प्रोसेसर वाले लैपटॉप को खरीद सकते हैं. Core i7 चिपसेट के साथ 512GB SSD स्टोरेज मिलेगा. इस $1,199 (78,000 रुपये) कीमत वाले लैपटॉप को आप चाहें तो 16GB रैम के साथ भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 13,999 में माइक्रोमैक्स का लैपटॉप!
माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 पर चलने वाले इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट के साथ USB 3.0 पोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री लाइफ पिछले Yoga सीरीज के लैपटॉप के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा होगी.