scorecardresearch
 

लेनोवो के तीन दमदार स्मार्टफोन जल्द, 23 हजार से कम होगी कीमत

लेनोवो तीन नए स्मार्टफोन लेकर आया है. कंपनी के नए हैंडसेट A859, S930 और S930 जल्‍द ही बाजार में धूम मचाते नजर आएंगे. यह फोन 1.3 Ghz क्वैड कोर प्रोसेसर से लैस हैं.लेनोवो की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये हैंडसेट जल्‍द ही चुनिंदा देशों में कुछ दिनों में नजर आ जाएंगे.

Advertisement
X

लेनोवो तीन नए स्मार्टफोन लेकर आया है. कंपनी के नए हैंडसेट A859, S930 और S930 जल्‍द ही बाजार में धूम मचाते नजर आएंगे. यह फोन 1.3 Ghz क्वैड कोर प्रोसेसर से लैस हैं. लेनोवो की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये हैंडसेट जल्‍द ही चुनिंदा देशों में नजर आ जाएंगे.

Advertisement

बहरहाल भारत में इनकी क्‍या कीमत होगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि तीनों की कीमत 23 हजार रुपये से कम होगी.

लेनोवो S650
1.3 Ghz MT6582 क्वैड कोर प्रोसेसर
4.7 इंच की स्‍क्रीन QHD रेजोल्‍यूशन
कैमरा: 8 MP, फ्रंट वीजीए कैमरा
8 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज
1 जीबी रैम
4.2 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम
2000 mAH की बैटरी है

लेनोवो A859
1.3 Ghz MT6582 क्वैड कोर प्रोसेसर
5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1280×720 पिक्‍सल
कैमरा: 8 मेगापिक्‍सल, फ्रंट कैमरा: 1.6 मेगापिक्‍सल
1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज
32 जीबी का एक्‍सटर्नल कार्ड भी लगाया जा सकता है
बैटरी 2250 mAH

लेनोवो S930
1.3 Ghz MT6582 क्वैड कोर प्रोसेसर
6 इंच की स्‍क्रीन
रेजोल्‍यूशन: 1280×720 पिक्‍सल
8 mp का रियर कैमरा, 1.6 mp का फ्रंट कैमरा
बैटरी 3000 mAH, 10 घंटे का टॉकटाइम

Advertisement
Advertisement