scorecardresearch
 

लेनोवो ने पेश किया टचस्क्रीन डेस्कटॉप कंप्‍यूटर

चीन की कंप्‍यूटर कम्पनी लेनोवो ने एक टेबलटॉप टच-स्क्रीन कंप्‍यूटर पेश किया है. कंप्‍यूटर का नाम 'आईडियासेंटर होरिजन टेबल पीसी' दिया गया है.

Advertisement
X

चीन की कंप्‍यूटर कम्पनी लेनोवो ने एक टेबलटॉप टच-स्क्रीन कंप्‍यूटर पेश किया है. कंप्‍यूटर का नाम 'आईडियासेंटर होरिजन टेबल पीसी' दिया गया है. विंडोज-8 प्रो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला 27 ईंच का यह कंप्‍यूटर गर्मियों की शुरुआत में 1,699 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है.

Advertisement

इस कंप्‍यूटर में एक साथ कई लोग अलग-अलग तस्वीरें और विडियो देख सकते हैं और एक साथ कई गीत सुन सकते हैं. जो लोग इसका उपयोग अकेले करना चाहते हैं वे इसे डेस्कटॉप के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

लेनोवा एक होरीजॉन मल्टीमोड टैबलेट को भी बेचने की तैयारी कर रही है, जिसे मेज पर रखने के सिवा अलग-अलग कोण में तथा अलग-अलग ऊंचाई पर खड़ा करके भी रखा जा सकता है. लेनोवो का यह उत्पाद रविवार को लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पेश किया गया था.

Advertisement
Advertisement