भारत में फिटनेस ट्रैकर पेश करने की दौड़ में Lenovo का नाम भी शामिल हो गया है. लेनेवो ने अपने Smart Band HW01 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च कर दिया है. इसे फ्लिपकार्ट से ब्लैक कलर में एक्सक्लूसिव तौर पर 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Lenovo Smart Band HW01 में 0.91- इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. जो नियमित रूप से यूजर को फिटनेस ट्रैकिंग डेटा जैसे टाइम, स्टेप्स और हार्ट रेट बताएगा. इसके अलावा इसमें 'स्पोर्ट्स मोड' के अंदर डायनेमिक हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है जो हर 15 मिनट में हार्ट रेट की मॉनिटरिंग करेगा. जब हार्ट रेट एक निश्चित सीमा तक पहुंच जाएगा तब ये वाइब्रेट करेगा.
इसके अलावा इस फिटनेस ट्रैकर में एक एंटी-स्लीप मोड भी दिया गया है जो तय किए गए समय से पहले सोने पर आपको वाइब्रेशन के जरिए जगा देगा. लेनोवो ने बताया कि ये ट्रैकर आपको ड्राइव करते वक्त या रात में काम करते वक्त झपकियां लेने पर या ध्यान भटक जाने पर अलर्ट करता रहेगा. ये बैंड आपको सोशल मीडिया जैसे ई-मेल, WhatsApp या Facebook नोटिफिकेशन के अलर्ट्स भी देता रहेगा.
Smart Band HW01 का इस्तेमाल एंड्रायड और ios यूजर्स स्मार्टफोन से फोटोज लेने और म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं. ये बैंड सिलिकॉन स्ट्रैप से बना हुआ है और इसका वजन 22 ग्राम है. ये वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 85mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 5 दिन तक साथ देगी. हालांकि Mi Band 2 इसी कीमत में करीब 30 दिन की बैटरी लाइफ देती है.