लेनोवो ने भारत में बेहद सस्ता टैबलेट टैब 2 A7-10 पेश किया है. A सीरीज के इस टैबलेट की कीमत महज 4,999 रुपए है. इसकी घोषणा लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में हुई थी. 7 इंच स्क्रीन वाले इस टैबलेट की बिक्री स्नैपडील के जरिये होगी. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. इसमें लेनोवो डू इट ऐप पहले से मौजूद है. इसके अलावा इसमें तमाम फीचर मौजूद हैं.
लेनोवो टैब 2 A7-10 की खासियत
- स्क्रीन-7 इंच (1024x600) आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक
- रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
- ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट, 5.0 तक अपग्रेड की व्यवस्था
- मोटाई-9.3 मिमी
- कैमरा-0.3 वीजीए फ्रंट फेसिंग
- ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, फ्रंट फेसिंग स्पीकर, डॉल्बी साउंड
- अन्य फीचर- वाई-फाई 802.11, बालूटूथ 4.0, जीपीएस
- बैटरी-3450 एमएएच
- कीमत-4,999 रुपए